बाड़मेर. प्रदेश में कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में गहलोत सरकार भी आमजन को जागरूक करने के लिए कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता आंदोलन इस शुरुआत की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुरू किए गए कोरोना जन जागरूकता अभियान में अब राजस्थान पथ परिवहन निगम भी इससे से जुड़ चुका है.
राजस्थान रोडवेज में भी 7 से 31 अक्टूबर तक कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. बाड़मेर आगार के मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना जन जागरूकता अभियान को लेकर तैयारियां पूरी कर दी है और 7 अक्टूबर से विधिवत इसकी शुरुआत की जाएगी.
राजस्थान रोडवेज भी 7 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कोरोना अभियान के तहत जन आंदोलन चलाकर रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करेगा. राजस्थान रोडवेज के एमडी नवीन जैन ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए अभियान के लिए आदेश जारी किए हैं. बाड़मेर आगर में भी बुधवार से कोरोना जन जागरूकता अभियान का विधिवत रूप से आगाज होगा और बिना मास्क सफर करने वाले यात्रियों के लिए सख्ती बरती जाएगी.
बाड़मेर आगार के मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से गाइडलाइन के अनुसार बाड़मेर आगार मे कोरोना जन जागरूकता अभियान 7 से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान के माध्यम से रोडवेज बसों के चालक सहचालक कर्मचारी और अधिकारी कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में आमजन को जागरूक करेंगे.
पढ़ें-यूटीबी भर्ती: इंटरव्यू में भाग लेने पहुंचे अभ्यर्थियों में अव्यवस्था से आक्रोश, प्रशासन पर लगाए आरोप
साथ ही बिना मास्क नो एंट्री की भी सख्ती से पालना करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता पेंपलेट की बसों में बांटे जाएंगे. इसके साथ ही हम समाजसेवी संस्थाओं से सहयोग लेकर मास्क वितरण भी करेंगे, ताकि बिना मास्क वाले यात्रियों को मास्क उपलब्ध बनाया जा सके.
गौरतलब है कि राजस्थान में गहलोत सरकार कोरोना जागरूकता जन आंदोलन चलाकर आमजन को जागरूक करने में जुटी हुई है. अब राजस्थान रोडवेज कोरोना जन जागरूकता अभियान की इस कड़ी से जुड़ चुका है और अब यात्रियों को भी कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा, ताकि प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके.