बाड़मेर.जिले में अब तक करीबन 44 हजार प्रवासियों का आगमन हो गया है, जिनमें गुजरात से 19 हजार और महाराष्ट्र से करीबन 12 हजार प्रवासी आ चुके हैं. ऐसे में मुंबई का धारावी कोविड- 19 का हॉट-स्पॉट बना हुआ है.
44 हजार प्रवासियों का हुआ आगमन ऐसे में वहां से आए प्रवासियों की वजह से बाड़मेर भी अब धारावी बनता जा रहा है. बाड़मेर में लगातार कोविड- 19 के केस बढ़ते जा रहे हैं, जिसमें सबसे अधिकतर मुंबई से आए लोगों की संख्या है. इस कारण बाड़मेर जिले में कोविड- 19 के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. अब प्रशासन ने महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के लिए विशेष तौर पर सैंपल लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंःबाड़मेरः प्रवासियों को भी खाद्य सुरक्षा योजना का मिलेगा लाभ, प्रशासन के साथ मिलकर योजना बनाने में जुटे विधायक
बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में करीबन 44 हजार प्रवासियों का आगमन हो चुका है, जिसमें से उन्नीस हजार गुजरात से आए हैं और 11 हजार 613 महाराष्ट्र से आए हैं. इसमें अधिकतर मुंबई और धारावी से आए प्रवासी लोगों की वजह से जिले में कोरोना के मामलों में जम्प आया है. चेक पोस्ट पर उन लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. लेकिन जैसा कि आपको पता है कि बिना लक्षण वाले भी मामले सामने आ रहे हैं. इन सबको देखते हुए अब महाराष्ट्र और खासकर मुंबई से आने वाले प्रवासियों लोगों के सैंपल विशेष तौर पर लिए जाएंगे, ताकि जिले में कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके.
आपको बता दें कि जिले में अब तक 32 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए, जिनमें से अधिकतर मुंबई से आई प्रवासी लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसको देखते हुए प्रशासन ने अब महाराष्ट्र और मुंबई से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की विशेष तौर पर सैंपल लेने की योजना बनाई है. ताकि बाड़मेर में बढ़ते कोरोना को रोका जा सके.