बाड़मेर. जिल में कोरोना वायरस लगातार फैलता चला जा रहा है. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1090 तक पहुंच गया है और शहर के कई इलाके संक्रमण की चपेट में है. शहर के अधिकतर इलाकों की गलियों को बैरिकेडस लगाकर बंद कर दिया गया है, ताकि उन इलाकों में लोगों की आवाजाही को रोका जा सके.
बाड़मेर में अब तक कोरोना के आंकड़ों के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में मरीजों का आंकड़ा 1090 तक पहुंच गया है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि पिछले 2-3 दिनों से पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या में कमी हुई है जो राहत की बात है.
पढ़ें-राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कोरोना पॉजिटिव
चौधरी ने कहा कि अनलॉक-2 में छूट मिलने के बाद लोगों की ओर से संक्रमण के प्रति लापरवाही बरती गई थी. जिस वजह से कोविड-19 के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने बताया कि 1090 में से 670 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है और एक्टिव केस 411 हैं.