राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार...आधे से ज्यादा शहर संक्रमण की चपेट में - Corona Virus News Barmer

बाड़मेर में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. बाड़मेर में कोविड-19 आंकड़ा 1090 तक पहुंच गया है और इसी के साथ आधे से ज्यादा शहर के इलाके संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. जिसकी वजह से वहां पर बैरिकेड्स लगाकर रास्तों को ब्लॉक कर दिया है, ताकि संक्रमण ना फैले.

Corona Virus News Barmer, कोविड-19 न्यूज बाड़मेर
बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ा

By

Published : Jul 24, 2020, 8:07 PM IST

बाड़मेर. जिल में कोरोना वायरस लगातार फैलता चला जा रहा है. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1090 तक पहुंच गया है और शहर के कई इलाके संक्रमण की चपेट में है. शहर के अधिकतर इलाकों की गलियों को बैरिकेडस लगाकर बंद कर दिया गया है, ताकि उन इलाकों में लोगों की आवाजाही को रोका जा सके.

बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ा

बाड़मेर में अब तक कोरोना के आंकड़ों के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में मरीजों का आंकड़ा 1090 तक पहुंच गया है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि पिछले 2-3 दिनों से पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या में कमी हुई है जो राहत की बात है.

पढ़ें-राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कोरोना पॉजिटिव

चौधरी ने कहा कि अनलॉक-2 में छूट मिलने के बाद लोगों की ओर से संक्रमण के प्रति लापरवाही बरती गई थी. जिस वजह से कोविड-19 के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने बताया कि 1090 में से 670 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है और एक्टिव केस 411 हैं.

अब तक 30 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि शहर के उन्हीं इलाकों से पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जहां पहले से पॉजिटिव मरीज आए हुए हैं. राहत की बात है कि कोई नए इलाके से मामले सामने नहीं आ रहे हैं.

पढ़ें-Special : कोरोना काल में थमे पब्लिक ट्रांसपोर्ट के पहिए...कमाई 'लॉक' और खर्चा 'अनलॉक'

आमजन से अपील करते हुए डॉ. कमलेश चौधरी ने कहा कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें और मुंह पर मास्क और हाथों पर सैनिटाइजर का लगातार इस्तेमाल करते हैं. साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और अति आवश्यक काम होने पर ही अपने घर से निकलें.

गौरतलब है कि बाड़मेर में शादी समारोह और सब्जी मंडी से कोरोना का संक्रमण फैला है. जिसके बाद शहर के कई इलाके संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details