राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में भाजपा की सराहनीय पहल...अन्नपूर्णा रसोई से कोविड मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा भोजन

बाड़मेर में अन्नपूर्णा रसोई के जरिए अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों और परिजनों को भोजन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. यह पहल भाजपा नगर कार्यकारिणी की ओर से किया जा जा रहा है.

barmer latest news  rajasthan latest news
बाड़मेर में भाजपा की सराहनीय पहल

By

Published : May 22, 2021, 10:56 PM IST

बाड़मेर.कोविड-19 के मौजूदा दौर में हर कोई आगे आकर मदद कर रहा है. ऐसे ही सरहदी जिले बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी की नगर कार्यकारिणी की ओर से अन्नपूर्णा रसोई की सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है. इस रसोई में घर जैसा खाना बनाकर पैकेट बनाकर अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को बांटे जा रहे हैं. ताकि इस मुश्किल की घड़ी में मरीजों के परिजनों को भोजन के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े.

बाड़मेर में भाजपा की सराहनीय पहल

मानवता के नाते जिस समय सारा बाजार बंद है और कोरोना मरीजों के साथ आए परिजनों के खाने का इंतजाम नहीं हो रहा है. ऐसी कठिन समय में बाड़मेर भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं की ओर से सुबह शाम दोनों समय के भोजन के पैकेट की व्यवस्था करने के लिए बाड़मेर में अन्नपूर्णा रसोई का संचालन भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से किया जा रहा है, जो कि अपने आप में सराहनीय पहल है.

बाड़मेर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश मोदी ने बताया कि कोरोना काल में भाजपा के कार्यकर्ता अस्पताल में मरीजों की मदद के लिए कार्य कर रहे हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं की ओर से यह बात सामने आई कि लॉकडाउन की वजह से अस्पताल में आए मरीजों के परिजनों को खाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए नगर मंडल की ओर से अन्नपूर्णा रसोई की शुरुआत की गई है. यहां से सुबह करीब डेढ़ सौ और शाम को करीब डेढ़ सौ भोजन के पैकेट तैयार करके अस्पताल में कार्यकर्ता जाकर मरीजों के परिजनों में वितरित करते हैं.

पढ़ें:जोधपुर में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, MDM अस्पताल में 21 मरीज भर्ती

उन्होंने बताया कि खाना बनाते समय और वितरित करते समय पूरा ध्यान रखा जा रहा है. ताकि संक्रमण भी फैलने का खतरा ना हो और कार्यकर्ता भी पूरी सेफ्टी के साथ अस्पताल में जाकर मरीजों के परिजनों को सुबह शाम दोनो टाइम का भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक उनकी ओर से इस अन्नपूर्णा रसोई के जरिए यह व्यवस्था चालू रहेगी.

भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बनाते हैं खाना...

इस अन्नपूर्णा रसोई में भोजन बनाने के लिए भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं जुटे हुए हैं. खुद सुबह शाम दोनों समय का भोजन बनाते हैं. इस दौरान साफ-सफाई का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. ऐसे में भाजपा नगर मंडल की ओर से की गई इस सराहनीय पहल की जमकर तारीफ हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details