बाड़मेर.कोविड-19 के मौजूदा दौर में हर कोई आगे आकर मदद कर रहा है. ऐसे ही सरहदी जिले बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी की नगर कार्यकारिणी की ओर से अन्नपूर्णा रसोई की सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है. इस रसोई में घर जैसा खाना बनाकर पैकेट बनाकर अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को बांटे जा रहे हैं. ताकि इस मुश्किल की घड़ी में मरीजों के परिजनों को भोजन के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े.
मानवता के नाते जिस समय सारा बाजार बंद है और कोरोना मरीजों के साथ आए परिजनों के खाने का इंतजाम नहीं हो रहा है. ऐसी कठिन समय में बाड़मेर भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं की ओर से सुबह शाम दोनों समय के भोजन के पैकेट की व्यवस्था करने के लिए बाड़मेर में अन्नपूर्णा रसोई का संचालन भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से किया जा रहा है, जो कि अपने आप में सराहनीय पहल है.
बाड़मेर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश मोदी ने बताया कि कोरोना काल में भाजपा के कार्यकर्ता अस्पताल में मरीजों की मदद के लिए कार्य कर रहे हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं की ओर से यह बात सामने आई कि लॉकडाउन की वजह से अस्पताल में आए मरीजों के परिजनों को खाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए नगर मंडल की ओर से अन्नपूर्णा रसोई की शुरुआत की गई है. यहां से सुबह करीब डेढ़ सौ और शाम को करीब डेढ़ सौ भोजन के पैकेट तैयार करके अस्पताल में कार्यकर्ता जाकर मरीजों के परिजनों में वितरित करते हैं.