बाड़मेर. जिले में जहां एक तरफ प्रवासियों की वजह से कोविड -19 के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं जिले में पॉजिटिव मरीज अब स्वस्थ भी होने लगे है. जिले में अब तक 91 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से मंगलवार को शहर का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुआ है.
बाड़मेर में कोरोना मरीज हुआ ठीक डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने फूल बरसाकर मरीज को कोविड सेन्टर से विदा किया. बता दें कि एक दिन पहले ही बालोतरा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुआ था. ऐसे में मंगलवार को जिले का दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुआ.
पढ़ेंःघटता पानी, जूझते लोग और प्रशासन के दावों के बीच हांफता हैंडपंप...कुछ ऐसी ही है आदिवासियों की जिंदगी
शहर में सबसे पहला कोरोना मरीज गांधीनगर से डिडेक्ट किया गया था. जिसका पिछले कई दिनों से इलाज चल रहा था और मंगलवार को उसे पीएमओ और डॉक्टरों द्वारा फूल बरसाकर डिचार्ज टिकट देकर घर के लिए रवाना किया गया. कोरोना से जंग जीतकर आए मरीज शंकरलाल ने बताया कि कोविड सेंटर में चिकित्सकों ने अच्छा इलाज किया. घर जाने की खुशी है और चिकित्सकों और मेंडिकल टीम के लोगों को धन्यवाद देते हुए आभार जताया.
पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि इस मरीज की दोबारा रिपीट जांच की गई. जिसमें दोनों बार ही रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसलिए अब यह पूर्ण रूप से स्वस्थ है और इसे मंगलवार को छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ेंःसोशल डिस्टेंस के साथ पटरी पर आया पाली का कपड़ा उद्योग
वहीं ठीक हुए मरीज को 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि बाड़मेर शहर का पहला और जिले में दूसरा मरीज स्वस्थ हुआ है. जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि जिले में अबतक कोरोना के 91 मरीज सामने आ चुके है. जिनमे से बालोतरा-बाड़मेर में से एक-एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है.