राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले...रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू - Sikar's meeting in Dantaramgarh

बाड़मेर जिले में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से बाड़मेर जिला प्रशासन ने बाड़मेर में रात्रि 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू घोषित कर दिया है.

Corona infection in Barmer,  Curfew in Barmer from 8 am to 6 am
बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले

By

Published : Apr 6, 2021, 9:48 PM IST

बाड़मेर. अप्रैल माह के साथ ही बाड़मेर में कोविड-19 के संख्या में एकाएक बढ़ोतरी हो रही है. जिसे देखते हुए प्रशासन भी अब एक्शन मोड में आ गया है. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बाड़मेर जिले में मंगलवार से जिले में रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक कर्फ्यू घोषित कर दिया है.

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण के फैलाव की आशंका है. जिसे बाड़मेर जिले के नागरिकों के स्वास्थ्य मानव जीवन एवं लोकतंत्र को खतरा उत्पन्न हो सकता है. ऐसी स्थिति में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा बाड़मेर जिले निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केंद्रीय लोक प्रशांति बनाए रखने की दृष्टि से दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए शक्ति से आवागमन निर्गमन निषेध किया गया है. बाड़मेर जिले में रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक कर्फ्यू अवधि के दौरान आवागमन पूर्ण तरह बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि कर्फ्यू संबंधित उक्त आदेश ग्रह विभाग द्वारा अनुमोदित गतिविधियों पर लागू नहीं होगा. इसी प्रकार उक्त आदेश समस्त राजकीय कार्यालय, निजी कार्यालय, स्वायत्तशासी संस्थाएं, पेट्रोल पंप, एलपीजी पोस्ट ऑफिस, बैंक, बीमा, राजकीय चिकित्सालय, निजी चिकित्सालय पशु चिकित्सालय समस्त चिकित्सा से संबंधित प्रतिष्ठान मेडिकल स्टोर, दूध डेयरी, स्थानीय दूध विक्रेता, चिकित्सा हेतु आने वाले रोगियों के लिए परिवहन, एंबुलेंस, ऑन ड्यूटी सरकारी वाहन एवं अग्निशमन कानून एवं व्यवस्था अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं पर लागू नहीं होगा.

पढ़ें- अजमेर में लोगों में बढ़ी कोरोना के प्रति जागरूकता, ढाई लाख लोगों ने लगवाया टीका

कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्राम पंचायत दांता में बैठक

सीकर जिले के दांतारामगढ़ की ग्राम पंचायत दांता में कोरोना वैक्सीन को प्रभावी रूप से लगवाने को लेकर सभा भवन में बैठक का आयोजन किया. उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां के आदेश पर तहसीलदार और विकास अधिकारी सहित ब्लॉक सीएमएचओ ने बैठक ली.

उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवा के आदेश पर दांता ग्राम पंचायत में तहसीलदार और विकास अधिकारी तथा ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर सुनील धायल ने सरपंच, वार्ड पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनी की बैठक लेकर उन्हें कोरोना गाइडलाइन की संपूर्ण जानकारी देते हुए आम जनता को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आम लोगों को जागरूक करने को कहा. साथ ही डॉ सुनील धायल ने कहा कि जिस वार्ड में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोग नहीं आ रहे हैं उस वार्ड में वही कोरोना वैक्सीन लगवाने का कैंप लगवाया जाएगा.

बारां के छबड़ा में दुकानों को किया सीज

राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोविड स्वास्थ्य मानकों और गाईडलाईन की पालना नहीं करने पर बारां जिला मुख्यालय समेत छबड़ा कस्बे में दुकानों को सीज करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया. दीनदयाल पार्क के समीप जय जिनेन्द्र स्वीट्स एवं मैसर्स कपूरचंद पोरवाल सहित दो दुकानों को अग्रिम आदेश तक सीज किया गया है.

बारां के छबड़ा में दुकानों को किया सीज

बारां तहसीलदार अब्दुल हफीज ने बताया कि उक्त दुकानों पर मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंस की अवहेलना और कोरोना गाईडलाईन की पालना नहीं करने पर उक्त कार्यवाही की गई है. देर शाम छबड़ा डीएसपी ओमेंद्र शेखावत और एसडीएम मनीषा तिवारी सीआई रामानन्द यादव ने कस्बे के भृमण के दौरान अलीगंज बाजार पहुच गोविंद स्वीट्स सेंटर और गुर्जर स्वीट्स सेंटर की दुकानों को अगले 72 घण्टों के लिए सीज कर दिया. इस मौके पर वाहन चालकों और राहगीरों को मास्क भी बांटे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details