राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर के बालोतरा में कोरोना से चौथी मौत, महिला ने एम्स जोधपुर में तोड़ा दम - कोरोना संक्रमित की मौत

बालोतरा के कोरोना संक्रमित एक महिला की जोधपुर एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. उपखण्ड में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. वहीं उपखण्ड में कोरोना पॉजिटिव का मामला भी लगातार बढ़ रहा है.

Balotar news, Corona infected died, corona virus
बालोतर में कोरोना संक्रमित महिला की मौत

By

Published : Jul 14, 2020, 10:55 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर).उपखण्ड के कोरोना संक्रमित एक महिला की जोधपुर एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसके बाद उपखण्ड में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. वहीं उपखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

यह भी पढ़ें-Covid-19 Update: प्रदेश में 544 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 24,936 पर

नाहटा अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराज सिंह पंवार के अनुसार जिस महिला की मौत हुई है, उसका उपचार जोधपुर एम्स में चल रहा था. पूर्व में भी बालोतरा के 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. उपखण्ड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मरीज शहर, कस्बे और गांव में बढ़ रहे हैं. जिसकी एक वजह यह भी है कि लोग सरकार द्वार जारी गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-चूरू: सादुलपुर में दंपती ने की सामूहिक आत्महत्या, पंखे से झूलता मिला शव

वहीं कोरोना गाइडलाइन को लेकर उपखण्ड प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस महकमा लोगों लगातार जागरूक कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में उपखण्ड में शादी, मृत्यु भोज के कारण कई जगह पर कोविड-19 फैला है. इसके बावजूद भी लोग बेपरवाह होकर ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं. वहीं इस पर प्रशासन भी सख्त कार्रवाई कर रहा है, लेकिन लोगों पर इसका असर कम देखने को मिल रहा है.

प्रदेश की स्थिति

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सोमवार को 544 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 24,936 पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 8 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद अब तक प्रदेश में 518 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details