बाड़मेर. रेगिस्तानी इलाकों में इन दिनों सूर्यदेव आग उगल रहे हैं. ऐसे में इंसानों के साथ-साथ पशुओं का भी हाल बेहाल है. इसी कड़ी में जिले के पथमेड़ा गौशाला की ओर से बीमार निराश्रित पशुओं के लिए संचालित की जा रही गौशाला में इन पशुओं को गर्मी से निजात दिलाने के लिए बकायदा कूलर और पंखे लगाए गए हैं. जिससे की इन गोवंश को गर्मी से बचाया जा सके.
मैनेजिंग ट्रस्टी आलोक सिंघल ने बताया कि पथमेड़ा गौशाला की ओर से संचालित इस गौशाला में बीमार और विकलांग गोवंश को एंबुलेंस से लेकर यहां लाया जाता है और महीनों तक इनका इलाज किया जाता है. सिंघल ने बताया कि इन पशुओं से ना तो गौशाला को दूध मिल रहा है और ना ही इन पशुओं का कोई खरीदता है. यह ऐसी गौशाला है जहां ऐसे बीमार पशुओं का इलाज करके उनकी सेवा करना ही उद्देश्य है.
पढ़ेंःगौशालाओं को अनुदान जारी करने के मामले में सरकार दो सप्ताह में निस्तारण करे: HC