राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः CMHO कुर्सी को लेकर विवाद, कुर्सी 1 अधिकारी 2

बाड़मेर प्रमुख चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी की कुर्सी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सीएमएचओ की कुर्सी तो एक है लेकिन अब अधिकारी दी हो गए है. 26 अगस्त को बाड़मेर के तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी का जयपुर तबादला हो गया. उनकी जगह पर बाबूलाल बिश्नोई को लगाया गया, लेकिन सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर से तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी ने स्टे ले लिया है.

Barmer Latest News, Barmer Hindi News
CMHO कुर्सी को लेकर विवाद

By

Published : Nov 8, 2020, 2:12 AM IST

बाड़मेर. जिला प्रमुख चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी की कुर्सी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सीएमएचओ की कुर्सी तो एक है लेकिन अब अधिकारी दी हो गए है. 26 अगस्त को बाड़मेर के तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी का जयपुर तबादला हो गया. उनकी जगह पर बाबूलाल बिश्नोई को लगाया गया, लेकिन सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर से तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी ने स्टे ले लिया है.

अब इस कुर्सी को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हो गई है. इस पूरे मामले को लेकर दोनों अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से कोई भी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है. उधर, बाड़मेर सीएमएचओ ऑफिस से एक तस्वीर जरूर बाहर आई है जो चर्चा का विषय बनी हुई है. 26 अगस्त को हुए ट्रांसफर को लेकर तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी इस तबादले को लेकर खासे नाराज थे.

पढ़ेंःभरतपुर : CMHO कप्तान सिंह को बहाल करने की मांग को लेकर निकाली रैली, जानें पूरा मामला

उन्होंने इस पूरे मामले को जयपुर में अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी. लेकिन कोई हल नहीं निकलने के बाद कोर्ट से स्टे ले आए. तत्कालीन सीएमएचओ डॉक्टर कमलेश चौधरी का आरोप है कि उनके खिलाफ ना कोई जांच ना कोई मामला फिर भी उन्हें प्रताड़ित करने के लिए डेपुटेशन पर जयपुर लगा दिया. जबकि कोरोना का काल में दिन रात काम कर सरकार को बेहतर रिजल्ट दिए बिना किसी कारण नोटिस और प्रकरण के यहां से हटाकर कार्य व्यवस्था के रूप में जयपुर लगा दिया. इसके बाद सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर के समक्ष अपील कि जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें स्टे दिया है. जिसके तत्कालीन सीएमएचओ बाड़मेर पहुंचे.

तत्कालीन सीएमएचओ डॉ कमलेश चौधरी ने बाड़मेर पहुंचकर सीएमएचओ का चार्ज मांगा, लेकिन बाड़मेर वर्तमान सीएमएचओ डॉ बाबूलाल विश्नोई ने उन्हें चार्ज नहीं दिया और कहा कि रिश्ते पर निर्णय सरकार को तय करना है. उन्होंने इस मामले को लेकर अपने अधिकारियों को अवगत करवा दिया है. अब वह तय क्या तय करेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details