राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में तालिबान क्लब : कैलाश चौधरी का बयान...कहा- ये लोग देश बांटना चाहते हैं, ऐसे लोगों की जरूरत नहीं - Union Minister Kailash Choudhary

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने जैसलमेर में तालिबान क्लब के नाम से बनी क्रिकेट टीम के मुद्दे पर तल्ख बयान दिया है. चौधरी ने कहा कि इससे इन लोगों की सोच का पता चलता है. भारत में इस तरह की सोच वाले लोगों का कोई स्थान नहीं है.

जैसलमेर में तालिबान क्लब
जैसलमेर में तालिबान क्लब

By

Published : Aug 24, 2021, 10:41 PM IST

बाड़मेर.जैसलमेर में क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल विवादित टीम तालिबानी क्लब के मुद्दे पर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि ये लोग देश को बांटना चाहते हैं, ऐसे लोगों की इस देश में कोई जरूरत नहीं है.

राजस्थान के जैसलमेर जिले में क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान एक क्रिकेट क्लब ने अपनी टीम का नाम तालिबान क्लब रख लिया था. इसके बाद इस मुद्दे को लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है. इसी बात को लेकर मोदी सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि कुछ लोग भारत को बांटना चाहते हैं. यह उन्हीं की सोच है.

तालिबान क्लब पर कैलाश चौधरी का बयान

पढ़ें- थार का तालिबान : जैसलमेर में क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुआ तालिबान क्लब...आयोजकों ने हटाया, देश से मांगी माफी

चौधरी ने कहा कि आप देख सकते हैं कि तालिबान में किस तरीके का हाल है. उनके समर्थक अगर यहां पर इस तरीके का नाम रखकर ऐसी विचारधारा दर्शाते हैं तो उनके लिए इस देश में कोई जगह नहीं है.


केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि इस सोच के लोगों का ज्यादा समय नहीं बचा है. क्योंकि जो हाल तालिबान में हुआ है, उन हालात का ये लोग समर्थन कर रहे हैं. जो कि देश बांटने का काम है. गौरतलब है कि जैसलमेर जिले के एक गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही थी. जिसमें क्रिकेट क्लब का तालिबानी क्लब नाम रखने के बाद जबरदस्त तरीके से बवाल मचा. आनन-फानन में आयोजकों ने माफी मांग ली. लेकिन इस बात का विरोध बीजेपी से लेकर हिंदूवादी संगठन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details