राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: राजस्व मंत्री, विधायक और कलेक्टर के साथ ठेकेदारों की बैठक, ऑयल कंपनी से पेमेंट दिलाने की मांग - Revenue Minister Harish Chaudhary

बाड़मेर में निजी ऑयल कंपनी से बकाया पेमेंट दिलाने की मांग को लेकर ठेकेदारों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. कंपनी की ओर से ठेकेदारों को पेमेंट नहीं किया गया है. इसलिए ठेकेदार मजदूरों को पेंमेट नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में कलेक्ट्रेट परिसर में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर साथ ठेकेदारों की बैठक हुई. जिसमें उन्होंने कंपनियों से पेमेंट दिलवाने की मांग की है.

barmer news, बाड़मेर में ठेकेदारों की बैठक, बाड़मेर न्यूज, payment from oil company
ठेकेदारों ने की ऑयल कंपनी से पेमेंट दिलाने की मांग

By

Published : Jul 2, 2020, 7:57 PM IST

बाड़मेर.जिले में ऑयल फील्ड में काम कर रही कंपनियों ने निजी ठेकेदारों को पिछले लंबे समय से बकाया पेमेंट नहीं दिया है. ठेकेदार लगातार जिला मुख्यालय पर कलेक्टर को ज्ञापन देकर बकाया पेमेंट दिलाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर विश्राम मीणा के साथ ठेकेदारों की बैठक की. जिसमें ठेकेदारों ने निजी ऑयल कंपनी से बकाया दिलवाने की मांग की.

ठेकेदारों ने की ऑयल कंपनी से पेमेंट दिलाने की मांग

जानकारी के अनुसार जिले में पिछले लंबे समय से तेल की खोज में जुटी एक निजी कंपनी में निजी ठेकेदारों का लगभग 200 करोड़ से अधिक रुपए बकाया है. ऐसे में ठेकेदार मजदूरों का पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. मजदूर बार-बार ठेकेदारों से पेमेंट देने की मांग कर रहे हैं. वहीं पेमेंट नहीं देने पर मजदूर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और विधायक मेवाराम जैन से बार मुलाकात कर बकाया पेमेंट दिलाने को लेकर दबाव बना रहे हैं. इस संबंध में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की मौजूदगी में कंपनी के ठेकेदारों के बीच बैठक आयोजित हुई.

ठेकेदारों ने बताया कि, पिछले लंबे समय से केयर्न कंपनी में हमारा 200 करोड़ से अधिक का पेमेंट बकाया है. कंपनी कोरोना का हवाला देते हुए पेमेंट नहीं कर रही है. ऐसे में हम आगे मजदूरों को पेमेंट नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में मजदूर राजस्व मंत्री और विधायक को पेमेंट दिलाने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने हमें बुलाया है.

ये पढ़ें:बाड़मेरः असामाजिक तत्वों से परेशान ग्रामीणों ने सौंपा एसपी को ज्ञापन

साथ ही ठेकेदारों ने बताया कि, उन्होंने कई बार कलेक्टर को ज्ञापन देकर कंपनी से बकाया पेमेंट दिलवाने की मांग की है. जिससे की वह मजदूरों का भुगतान कर सके. उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई पैसा नहीं है इसलिए हमारे हाथ खड़े हैं. जब तक हमें पैसे नहीं मिलेंगे हम मजदूरों को भुगतान नहीं कर सकते हैं. हम लगातार जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में मध्य रस्ता कर भुगतान दिलाने की मांग कर रहे हैं लेकिन बावजूद इसके अब तक कोई समाधान नहीं निकला है.

ये पढ़ें:राजस्व मंत्री की संवेदनशीलता...महज कुछ घंटों में पहुंचा पानी, जानें

वहीं ठेकेदारों ने बताया कि, इस संबंध में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर की मौजूदगी में हमारे साथ बैठक आयोजित हुई. जिसमें हम ने मांग की है कि, हमारा बकाया पेमेंट जल्द दिलवाए ताकि हम मजदूरों का भुगतान कर सके. इस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि, वे कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर इस संबंध में शीघ्र ही कोई समाधान निकालेंगे. साथ ही ठेकेदारों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर उन्हें 7 दिनों में पेमेंट नहीं मिला तो वह कंपनी के गेट के आगे धरना प्रदर्शन करेंगे और काम रोक देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details