राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में जलदाय विभाग के ठेकेदार का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट, मरा समझकर नग्न अवस्था में फेंका - barmer hindi news

बाड़मेर में जलदाय विभाग के ठेकदार का अपहरण कर उससे मारपीट की गई. जिसके बाद बदमाशों ने ठेकदार को सुनसान जगह पर फेंक दिया. बताया जा रहा है कि रंजिश में इस वरदात को अंजाम दिया गया है.

contractor kidnapped in Barmer, Barmer news
बाड़मेर जलदाय विभाग के ठेकदार का अपहरण

By

Published : Jul 27, 2021, 12:27 PM IST

बाड़मेर. जिले में जलदाय विभाग के ठेकेदार का अपरहण कर बेरहमी से मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ठेकेदार का आरोप है कि वह अपने घर जा रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ लोग आए और उसका अपहरण कर लिया. आरोपियों ने ठेकेदार के साथ बेरहमी से मारपीट की और मरा समझकर सुनसान जगह पर फेंक दिया.

ठेकेदार धर्माराम बेनीवाल के अनुसार जलदाय विभाग में टेंडर प्रक्रिया थी. वह अपनी टेंडर के वर्क आर्डर कॉपी लेकर बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान NH के पास मरुधर नगर के पास पीछे से आई स्कॉर्पियो ने बाइक को जबरदस्त तरीके से टक्कर मारी. पहले बाइक की टक्कर मारी जो वह नीचे गिर गया तो उसे स्कॉर्पियो में डालकर ले गए. जिसके बाद बदमाशों ने उसका अपहरण कर गाड़ी की सीट के नीचे मुंह दबा दिया और उसके नग्न कर मारपीट की. बदमाशों ने ठेकेदार को मरा समझकर सुनसान जगह पर छोड़ दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से ठेकेदार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

बाड़मेर जलदाय विभाग के ठेकदार का अपहरण

यह भी पढ़ें.कोटा: बदमाशों ने टायर व्यवसायी पर की फायरिंग, घटना CCTV में कैद

धर्माराम के अनुसार चुनावी रंजिश के चलते आरोपी लूणाराम और उसके साथियों ने उसका अपहरण किया और बेल्ट और हथियार से उसके साथ मारपीट की. इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है, जो दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details