बाड़मेर.प्रधानमंत्री आवास और प्रशासनिक मद में गबन का बड़ा मामला सामने (Computer Operators cheated 47 lakhs in Barmer) आया है. बाड़मेर जिला परिषद और सेड़वा पंचायत समिति में ठेके पर लगे दो कंप्यूटर ऑपरेटरों ने लाखों रुपए का गबन कर लिया. यह सिलसिला पिछले साल भर से चल रहा है और अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. दोनों आरोपी करीब 47 लाख रुपए डकार गए. मामला सामने आने के बाद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बाड़मेर कोतवाली थाने में दोनों कार्मिकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के अनुसार जिला परिषद में गणेश और सेड़वा पंचायत समिति में भगतसिंह ठेके पर कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत है. दोनों ने मिलीभगत करके अक्टूबर 2021 से सेड़वा की पीएम आवास सहित सरकारी फंड में लिमिट बढ़ाकर गणेश ने भगतसिंह के खाते में 15 - 20 लाख रुपए ट्रांसफर किए. वहां से गणेश के खाते में 5 लाख रुपए वापस ट्रांसफर हुए. इसके बाद गणेश ने जिला परिषद से अलग-अलग ट्रांजैक्शन करके करीब 27 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. ओमप्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास और प्रशासनिक मद में हेराफेरी का मामला सामने आने पर दोनों कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.