सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना उपखंड के समदड़ी कस्बे में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 70वां जन्मदिन बड़ी सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया. इसी क्रम में ललेची माता गौ-शाला के संरक्षक नृसिंहदास महाराज के पावन सानिध्य में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भीषण गर्मी में परेशान बेजुबान पशु-पक्षियों को चारा पानी उपलब्ध करवाने की मुहिम के तहत गौ-शाला में उपस्थित गौवंश को हरा-चारा और गुड़ खिलाकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया.
पशुओं को गुड़ खिलाकर मनाया मुख्यमंत्री गहलोत का 70वां जन्मदिन इस दौरान सेवादल के प्रदेश संगठन मंत्री हुकमसिंह अजीत ने कहा कि, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन्मदिन के उपलक्ष में कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर गरीब, असहाय और जरुरुतमन्दों को राहत और भीषण गर्मी में बेजुबान पशु-पक्षियों चारा पानी उपलब्ध करवाने की उनकी अपील उनके सादगीपूर्ण जीवन चरित्र को परिलक्षित करता है, जो कि हम सभी के लिए प्रेरणादायी है. हमें उनके महान व्यक्तित्व से शिक्षा लेनी चाहिए.
पशुओं को गुड़ खिलाकर मनाया मुख्यमंत्री गहलोत का 70वां जन्मदिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खादी-प्रकोष्ठ) के सचिव अरुण व्यास ने कहां कि, अशोक गहलोत सादा जीवन-उच्च विचार के गांधीवादी नेता हैं. उनका जीवन और कार्यशैली अनुकरणीय होने के कारण ही आज प्रदेश कोरोना महामारी के विकट घड़ी में मजबूती से खड़ा है. वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव जाकिर पठान ने कहा कि, आपदा की इस घड़ी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के हर जरूरतमंद तक राहत पहुंचाना का अनुकरणीय कार्य ही, सही मायने में मुख्यमंत्री का सादगीपूर्ण जन्मदिन मनाने की पहल होगी.
पढ़ेंःCorona से लड़ाई के लिए बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का बड़ा कदम, CM रिलीफ फंड में दी 61.9 लाख की राशि
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी अम्बाशंकर सोनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री खंगार गहलोत, सेवादल के पूर्व जिला संगठन मंत्री सफी मोहम्मद रंगरेज, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सचिव दिनेश लखारा, अजीत के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अनिल राठौड़ युवा नेता भंवरलाल गहलोत, समाजसेवी हनुमान परिहार सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद रहे.