सिवाना (बाड़मेर). सिवाना कस्बे में सोमवार को तहसील कार्यालय के आगे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिवाना के तत्वाधान में कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया. धरना को संबोधित करते हुए लोगों ने कृषि कानून को वापस लेने की बात कही. विधानसभा सिवाना के प्रत्याशी पकंज प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी सरकार हठधर्मिता छोड़कर कानून वापस ले.
धरना को संबोधित करते हुए विधानसभा सिवाना के प्रत्याशी पकंज प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश रोकने के लिए कड़ाके की सर्दी में ठंडी पानी की बौछारे की. साथ ही किसानों के साथ मारपीट की. अब तक किसान आंदोलन में 170 काश्तकार शहीद हो चुके हैं. पकंज प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी सरकार अपनी हठधर्मीता को छोड़कर किसानों के हित में काले कानून वापस ले.
इस मौके पर राजसीको के पूर्व मंत्री सुनिल परिहार ने सभा को सबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों को झुठे प्रलोभन देकर किसानों की जमीने हथियाना चाहती है. किसानों की पैदावार का न्यूनतम मूल्य तय नहीं कर किसानों को पूंजीपतियों के साथ में सौंपकर उनका गला गोट कर दमनकारी नीति अपना रही है. मोदी अपने चहेते चार बड़े पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए काले कानून को किसानों पर जबरन थोप रही है.