बाड़मेर.राजस्थान में सियासी घटनाक्रम के बीच शनिवार को राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया और जमकर नारेबाजी की. साथ ही राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए बीजेपी साजिश रच रही है. कैबिनेट के प्रस्ताव और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कहने पर भी राज्यपाल विधानसभा सत्र नहीं बुला रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि राज्यपाल विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति दे.