राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - Congress protest in Barmer

बाड़मेर में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

Barmer Latest News,  Congress protest in Barmer
बाड़मेर में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

By

Published : Jul 25, 2020, 4:31 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान में सियासी घटनाक्रम के बीच शनिवार को राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया और जमकर नारेबाजी की. साथ ही राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा.

बाड़मेर में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

बता दें कि धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए बीजेपी साजिश रच रही है. कैबिनेट के प्रस्ताव और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कहने पर भी राज्यपाल विधानसभा सत्र नहीं बुला रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि राज्यपाल विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति दे.

पढ़ें-भरतपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, रैली निकाल कर भाजपा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगी गई थी, जिसमें उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग पालना सुनिश्चित करने को लेकर कहा गया था. उन्होंने कहा कि अगर उनकी ओर से नियमों की अनदेखी हुई है तो पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे धरना प्रदर्शन की वीडियो ग्राफी करवाई गई है. उन्होंने कहा कि जिसने भी कोविड-19 के गाइडलाइन की पालना नहीं की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details