बाड़मेर. आजादी के बाद से ही बाड़मेर जिला प्रमुख की सीट पर कांग्रेस का कब्जा कायम रहा है. हालांकि इस बार कांग्रेस को अपना गढ़ बचाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद कांग्रेस बाड़मेर जिला प्रमुख बनाने में कामयाब रही. कांग्रेस के जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के पैतृक गांव हीरे की ढाणी में मंगलवार को धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी मौजूद रहे.
जनता के विश्वास और सहयोग से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिली है: हरीश चौधरी राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में जिले की जनता ने कांग्रेस पार्टी का जिस तरह सहयोग किया है, इससे जिला प्रमुख पद पर कांग्रेस के महेंद्र कुमार चौधरी को चुना जा सका. इसके लिए बाड़मेर की जनता धन्यवाद की पात्र है. चौधरी ने कहा कि जनता के विश्वास और सहयोग से पार्टी को मजबूती मिली है.
पढ़ें-जीते प्रत्याशी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए खींचतान...कांग्रेसी गाड़ी में बैठा ले गए पार्षद को, Video Viral
हरीश चौधरी ने जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी को क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया और चुनाव में मदद के लिए आम जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हम लोगों को योग्यता के अलावा कोई आगे कोई नही बढ़ा सकता है. आप लोग योग्य बनो और बढ़ते हुए बाड़मेर में सहयोगी बनो. अगर आप योग्य होगे तो आपको दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है.
चौधरी ने कहा कि अगर योग्य नहीं हुए तो आपका परिवार भी मदद नहीं कर पाएगा. योग्यता से पिछले दिनों एक गांव-ढाणी में रहने वाले युवा प्रशासनिक सेवा में पहुंचा. उन्होंने बाड़मेर के नौजवानों से आग्रह किया कि योग्य बनो और बाड़मेर व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करोय बाड़मेर के संस्कार और परंपरा को साथ लेकर हम लोगों को आगे बढ़ना चाहिए.
नवनिर्वाचित जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि जिले की जनता ने मेरे ऊपर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं सदैव कर्तव्यबद्ध हूं. क्षेत्र के विकास में निष्पक्षता और पारदर्शिता रखते हुए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.