बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य का बजट 2021-22 पेश किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने कई अहम घोषणाएं कीं. बजट के बाद जहां बाड़मेर से कांग्रेस वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन ने बजट को शानदार बता रहे हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम ने बजट को निराशाजनक बताया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में बजट पेश किया बजट के बाद बाड़मेर से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शानदार बजट पेश किया है और बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं.
वहीं दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने जारी बयान में बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट निराशाजनक बजट है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता कोरोना के बाद जिस तरीके की इच्छाशक्ति के बजट की उम्मीद रखती थी, वो पूरी नहीं हुई है. अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए कोई एक्शन प्लान नहीं बनाया है. बंद की गई बिजली सब्सिडी को शुरू करने के बारे में कोई बात नहीं की गई, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया, पिछले बजट की घोषणाओं में से लगभग 78 घोषणाएं अभी तक कागजों में ही हैं, बजट का कोई रोडमैप नहीं है, कोई ब्लू प्रिंट नहीं है. विधायक मेवाराम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बजट में बाड़मेर के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने कहा कि राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 126 करोड़ रुपए की लागत से 360 बेड क्षमता के लिए नवीन भवनों के निर्माण की स्वीकृति, बाड़मेर शहर में उच्च जलाशयों के निर्माण, नई पाइप लाइन बिछाने के लिए 10 करोड़ की स्वीकृति.