राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजट पर प्रतिक्रिया: कांग्रेस विधायक ने बताया शानदार, तो भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा निराशाजनक - निराशाजनक बजट

राजस्थान बजट 2021-22 को बाड़मेर से कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने शानदार बताया है. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम ने बजट को निराशाजनक बताया है.

Barmer news, rajasthan Budget
बाड़मेर में बजट पर प्रतिक्रिया

By

Published : Feb 24, 2021, 9:54 PM IST

बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य का बजट 2021-22 पेश किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने कई अहम घोषणाएं कीं. बजट के बाद जहां बाड़मेर से कांग्रेस वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन ने बजट को शानदार बता रहे हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम ने बजट को निराशाजनक बताया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में बजट पेश किया बजट के बाद बाड़मेर से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शानदार बजट पेश किया है और बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं.

बाड़मेर में बजट पर प्रतिक्रिया

वहीं दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने जारी बयान में बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट निराशाजनक बजट है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता कोरोना के बाद जिस तरीके की इच्छाशक्ति के बजट की उम्मीद रखती थी, वो पूरी नहीं हुई है. अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए कोई एक्शन प्लान नहीं बनाया है. बंद की गई बिजली सब्सिडी को शुरू करने के बारे में कोई बात नहीं की गई, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया, पिछले बजट की घोषणाओं में से लगभग 78 घोषणाएं अभी तक कागजों में ही हैं, बजट का कोई रोडमैप नहीं है, कोई ब्लू प्रिंट नहीं है. विधायक मेवाराम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बजट में बाड़मेर के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने कहा कि राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 126 करोड़ रुपए की लागत से 360 बेड क्षमता के लिए नवीन भवनों के निर्माण की स्वीकृति, बाड़मेर शहर में उच्च जलाशयों के निर्माण, नई पाइप लाइन बिछाने के लिए 10 करोड़ की स्वीकृति.

यह भी पढ़ें-बीजेपी विधायक दल की बैठक में गूंजा 'लेटर बम', कटारिया ने कहा- मुझे पद का मोह नहीं है, कल छोड़ने को तैयार हूं

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर नर्सिंग कॉलेज की स्वीकृति. ग्राम पंचायत बालेरा एवं दुदाबेरी में नवीन पीएचसी की स्वीकृति. बाड़मेर ग्रामीण नाम से नवीन तहसील के गठन की स्वीकृति. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मिनी फूड पार्क की स्वीकृति. 16 करोड़ की लागत से उतरलाई जिप्सम हरसाणी सड़क के सुदृढ़ीकरण के कार्य की स्वीकृति. जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में घर घर जल कनेक्शन के लिए वर्ष 2021-22 में बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना पार्ट ब, जिसमें बाड़मेर के कई गांवों में घर घर नल कनेक्शन दिए जाने की स्वीकृति है. विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में 5 करोड़ की लागत से मिसिंक लिंक सड़को एवं सड़कों का नवीनीकरण की स्वीकृति. नगर परिषद क्षेत्र बाड़मेर में 20 किलोमीटर डामर सड़कों की स्वीकृति. विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में 40 नवीन हैण्डपम्पों एवं 10 नलकूपों की स्वीकृति. 13 कृषि जिंसों पर मंडी शुल्क, कृषक कल्याण शुल्क एवं आढ़त में 25 से 50 प्रतिशत तक की छूट. स्थानीय निकायों से जारी हुए पट्टो पर ली जाने वाले पंजीयन शुल्क में भी छूट की स्वीकृति मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details