बाड़मेर.जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर अब फॉर्म भरने के बाद सियासत तेज हो गई है. बुधवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जबरदस्त तरीके से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. बीजेपी के जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने बाड़मेर के विधायक मेवाराम जैन पर सीधे तौर पर यह आरोप लगाया कि वह नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को और उनके परिवार को डरा धमका रहे हैं. साथ ही तरह-तरह की धमकियां भी दे रहे हैं.
बीजेपी के जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने बीजेपी के प्रत्याशियों के नामांकन खारिज होने के साथ ही बीजेपी के प्रत्याशियों को धमकी देने के मामले में बुधवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात किया. उन्होंने बताया कि जिस तरीके से बीजेपी प्रत्याशियों के फॉर्म बेवजह खारिज किए गए हैं, यह पूरा का पूरा काम कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन अपने चहेतों को जिताने के लिए कर रहे हैं.