बाड़मेर. रविवार को जयपुर में होने वाली कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao Rally) को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन ने दावा किया है कि रैली में 5 लाख लोग जुटेंगे.विधायक ने कहा कि जिस तरीके से देश में महंगाई पूरी तरीके से बेकाबू हो गई है. मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है. महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी परेशान है.मोदी सरकार के खिलाफ गुस्सा महंगाई की रैली में साफ तौर पर नजर आएगा.
कांग्रेस से बाड़मेर के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन (MLA Mevaram Jain Congress Mehangai Hatao Rally news)ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2014 से पहले महंगाई नहीं थी लेकिन भाजपा मनमोहन सिंह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती थी. मोदी सरकार के राज में हालत यह है कि महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. किसान से लेकर आम आदमी परेशान है. मोदी सरकार की नीती पूरी तरह असफल हो चुकी है. जिसका खामियाजा देश की जनता भुगतना पड़ रहा है.
Congress Mehangai Hatao Rally: MLA मेवाराम ने किया रैली में 5 लाख भीड़ जुटने का दावा, बोले- मोदी सरकार पर बनाएंगे दबाव - Congress Mehangai Hatao Rally
रविवार को जयपुर में होने वाली कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao Rally) में बाड़मेर से विधायक मेवाराम जैन ने रैली में 5 लाख भीड़ जुटने का दावा किया है.
कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन
जैन ने कहा कि हम केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई कम करने का रैली के माध्यम से दबाव बनाएंगे. रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. देश में महंगाई बेकाबू हो गई है. लोग चाहते हैं कि अब केंद्र की मोदी सरकार महंगाई को लेकर कोई बड़ी कदम उठाए.
Last Updated : Dec 11, 2021, 2:40 PM IST