गुड़ामालानी (बाड़मेर).गुड़ामालानी से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को उन्होंने इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को भेजा था. इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था. लेकिन शनिवार को वे केयर्न एनर्जी के रागेश्वरी गैस टर्मिनल पर अचानक ही कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठ गए.
धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी पढ़ें- हेमाराम चौधरी और डोटासरा के बीच फोन पर बातचीत, चौधरी ने कहा- मामले को बैठकर निपटा लेंगे
विधायक हेमाराम चौधरी के धरने पर बैठने से प्रशासन से लेकर कंपनी में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी को मनाने के लिए कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. हेमाराम चौधरी ने सोशल मीडिया से यह जानकारी दी कि 9 मई 2021 को CSR हेड, केयर्न इंडिया लिमिटेड को पत्र लिखकर गुड़ामालानी विधानसभा के लिए फंड आवंटन की मांग की गई थी.
चौधरी ने बताया कि मांग के बावजूद कंपनी की ओर से कोई भी सकारात्मक सहयोग नहीं किया गया. कंपनी की ओर से विगत कई वर्षों से लगातार क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों के खनन के बाद अरबों राशि शुद्ध लाभ प्राप्ति की गई है, लेकिन स्थानीय संसाधन विस्तार या सुविधाओं के लिए एवं रोजगार के लिए उपलब्धता अवसर नहीं दिए गए. इसी के विरोध में वे आज धरने पर बैठ गए.
गौरतलब है कि हेमाराम चौधरी ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है. इसके सचिन पायलट से लेकर पीसीसी चीफ तक उनसे संपर्क कर रहे हैं और उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही थी. शुक्रवार को ही पीसीसी चीफ और हेमाराम चौधरी के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. वहीं, शुक्रवार को ही चौधरी अपने विधानसभा के दौरे पर नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने कई स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लिया था.