बाड़मेर. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमीन खान हमेशा अपनी बेबाक बातों के लिए जाने जाते हैं. आज की राजनीति में ऐसा कम देखा गया है कि कांग्रेस का कोई विधायक बीजेपी के एक्स एमएलए के गांव में कोई विकास कार्य करवा दे, लेकिन अमीन खान ने बीजेपी के पूर्व विधायक कानसिंह राठौड़ की ढाणी में स्कूल को क्रमोन्नत करवा दिया जिसके बाद आयोजित स्वागत समारोह में उन्होंने कहा कि एमएलए-एमएलए सब भाई हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अमीन खान ने अपनी विधानसभा शिव के अमर सिंह की ढाणी स्कूल के एक स्वागत कार्यक्रम (Congress MLA Amin khan Felicitation Program) के दौरान अपने भाषण में कहा कि हम एमएलए एमएलए जो हैं सब भाई हैं. राजस्थान विधानसभा में 200 एमएलए हैं और सभी एक-दूसरे के भाई हैं. वरिष्ठ विधायक अमीन खान ने पूर्व विधायक कान सिंह राठौड़ की ढाणी में स्कूल को क्रमोन्नत करवाने पर आयोजित स्वागत समारोह के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि यह मेरा फर्ज है कि पूर्व में जो एमएलए रहा है, उसके गांव में इस तरीके से विकास कार्य कर रहा हूं चाहे वह बीजेपी का ही क्यों न हो.