राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Felicitation Program IN Barmer: विधानसभा में 200 MLA हैं और हम सभी भाई हैं- अमीन खान - Congress MLA Amin khan latest news

बाड़मेर में शिव विधानसभा क्षेत्र के रतणी ग्राम पंचायत स्थित गांव में स्कूल को क्रमोन्नत कराने पर ग्रामीणों ने शिव विधायक अमीन खान के लिए सम्मान समारोह (Congress MLA Amin khan Felicitation Program) आयोजित किया. कार्यक्रम में पहुंचे अमीन खान ने कहा कि विधान सभा में हम सभी विधायक भाई-भाई हैं.

Felicitation Program IN Barmer
अमीन खान का सम्मान समारोह

By

Published : Dec 19, 2021, 8:24 PM IST

बाड़मेर. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमीन खान हमेशा अपनी बेबाक बातों के लिए जाने जाते हैं. आज की राजनीति में ऐसा कम देखा गया है कि कांग्रेस का कोई विधायक बीजेपी के एक्स एमएलए के गांव में कोई विकास कार्य करवा दे, लेकिन अमीन खान ने बीजेपी के पूर्व विधायक कानसिंह राठौड़ की ढाणी में स्कूल को क्रमोन्नत करवा दिया जिसके बाद आयोजित स्वागत समारोह में उन्होंने कहा कि एमएलए-एमएलए सब भाई हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अमीन खान ने अपनी विधानसभा शिव के अमर सिंह की ढाणी स्कूल के एक स्वागत कार्यक्रम (Congress MLA Amin khan Felicitation Program) के दौरान अपने भाषण में कहा कि हम एमएलए एमएलए जो हैं सब भाई हैं. राजस्थान विधानसभा में 200 एमएलए हैं और सभी एक-दूसरे के भाई हैं. वरिष्ठ विधायक अमीन खान ने पूर्व विधायक कान सिंह राठौड़ की ढाणी में स्कूल को क्रमोन्नत करवाने पर आयोजित स्वागत समारोह के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि यह मेरा फर्ज है कि पूर्व में जो एमएलए रहा है, उसके गांव में इस तरीके से विकास कार्य कर रहा हूं चाहे वह बीजेपी का ही क्यों न हो.

अमीन खान का सम्मान समारोह

पढ़ें.CM Gehlot on Crime in Rajasthan: सीएम की खरी-खरी, कहा- हमारी प्राथमिकता न्याय दिलाना, आंकड़े बढ़े तो फर्क नहीं पड़ता

बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा के रातड़ी ग्राम पंचायत के अमर सिंह की ढाणी जोकि पूर्व बीजेपी विधायक कानसिंह राठौड़ का गांव है. यहां पर हाल ही में विधायक अमीन खान ने विद्यालय को क्रमोन्नत करवाया है जिसके बाद गांव के लोगों ने विधायक का स्वागत समारोह रखा है. इस कार्यक्रम में शिव पंचायत समिति के प्रधान सहित शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों के साथ ही गांव के अन्य लोगों ने भी भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details