बाड़मेर.मोदी सरकार ने किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण बिलों को दोनों सदनों से विपक्ष के हंगामे और प्रचंड विरोध के बीच पास करा ही लिया. इन बिलों का किसान संगठन भी लगातार विरोध कर रहे हैं. पंजाब और हरियाणा में किसान इसके विरोध में सड़कों पर हैं. वहीं कांग्रेस भी इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेरने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. इसी को लेकर सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन और कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह खान के नेतृत्व में कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इन बिलों को वापस लेने की मांग की.
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि, केंद्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी ने किसान विरोधी अध्यादेश पास किए हैं. किसानों के नाम पर बड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए ये अध्यादेश लाया गया है. इसको लेकर पूरे भारतवर्ष में किसान आंदोलन कर रहे हैं. सब यही मांग कर रहे हैं कि, इस अध्यादेश को वापस लिया जाए. बड़े पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए किसानों के साथ केंद्र सरकार धोखा कर रही है.