बाड़मेर.प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने बाड़मेर में दुष्कर्म के बाद विवाहिता की हत्या और उदयपुर के मावली की घटना को लेकर राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजस्थान में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. यहां आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं और खासकर महिलाओं के साथ अपराध की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है. वहीं, भाजपा प्रवक्ता के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता आरसी चौधरी ने पलटवार किया.
चौधरी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रविवार को बाड़मेर के पचपदरा की घटना को लेकर बयानबाजी की. जिसमें उन्होंने एक से अधिक बार अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक समाज का जिक्र किया. लेकिन असल हकीकत यह है कि उन्हें इन पीड़िताओ से कोई हमदर्दी नहीं है, बल्कि ध्रुवीकरण व विभाजन की राजनीति करने के लिए उन्होंने ऐसे बयान दिए. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें इसका फायदा मिल सके. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा समाज को बांट कर प्रदेश में सियासी गणित दुरुस्त करने की फिराक में है. यही कारण है कि पचपदरा की घटना की गंभीरता बिना समझे वहां अपना डेलिगेशन भेजी तो वहीं, उदयपुर के मावली की घटना को लेकर भी सियासत की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - Barmer Rape Case: सीएम गहलोत ने घटना को बताया दु:खद, कहा- ऐसे तत्वों का बायकॉट करे समाज
उन्होंने कहा कि बाड़मेर के पचपदरा की घटना हो या फिर उदयपुर के मावली की. ये दोनों ही घटनाएं प्रदेश को शर्मसार और विचलित करने वाली हैं. उन्होंने कहा कि इन वारदातों में लिप्त दरिंदों का हैवानियत के अलावा कोई अन्य धर्म नहीं है. लेकिन आज राजस्थान में कानून का राज है और पुलिस प्रशासन दोनों ही मामलों में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों को उनके गुनाहों की सजा दिलाई जाएगी.