सिवाना (बाड़मेर).राजस्थानविधानसभा में सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल पानी की समस्या को लेकर बैनर पहनकर पहुंचे थे. इस पर तंज कसते हुए कांग्रेस के खनन प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंकज प्रताप सिंह ने कहा, कि विधायक जनता के लिए 5 साल पहले यह कदम उठाते तो शायद सिवाना की जनता को अब पानी के लिए तरसना नहीं पड़ता.
कांग्रेस के खनन प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंकज प्रताप सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि सिवाना कस्बे में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है, जिसको लेकर यहां की जनता की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा, कि सिवाना विधानसभा क्षेत्र में आमजन के लिए जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश स्तर से लगातार प्रयास जारी है.
पढ़ें-अपने क्षेत्र में पानी की मांग का बैनर पहन कर विधानसभा पहुंचे BJP विधायक हमीर सिंह भायल
पंकज प्रताप सिंह ने कहा, कि सिणधरी में पिछली सरकार के कार्यकाल का अधूरा पड़ा पाइपलाइन का कार्य पूरा करवा दिया है. उन्होंने कहा, कि 15 दिन में पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी. सिवाना के लिए जल्द बकाया करीब 10 किलोमीटर पाइपलाइन का कार्य शुरू हो जाएगा. आगामी 8 महीने में सिवाना में परियोजना का पानी पहुंच जाएगा.