राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

5 साल पहले सिवाना विधायक बैनर पहन लेते तो अब पानी की समस्या नहीं होती : पंकज प्रताप सिंह

सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल पानी की समस्या को लेकर बैनर पहनकर विधानसभा में पहुंचे थे. इस पर तंज कसते हुए कांग्रेस के खनन प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंकज प्रताप सिंह ने कहा, कि विधायक जनता के लिए 5 साल पहले यह कदम उठाते तो शायद सिवाना की जनता को अब पानी के लिए तरसना नहीं पड़ता.

सिवाना में पानी की समस्या , Barmer News
सिवाना विधायक पर पंकज सिंह ने कसा तंज

By

Published : Feb 12, 2020, 10:08 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).राजस्थानविधानसभा में सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल पानी की समस्या को लेकर बैनर पहनकर पहुंचे थे. इस पर तंज कसते हुए कांग्रेस के खनन प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंकज प्रताप सिंह ने कहा, कि विधायक जनता के लिए 5 साल पहले यह कदम उठाते तो शायद सिवाना की जनता को अब पानी के लिए तरसना नहीं पड़ता.

सिवाना विधायक पर पंकज सिंह ने कसा तंज

कांग्रेस के खनन प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पंकज प्रताप सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि सिवाना कस्बे में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है, जिसको लेकर यहां की जनता की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा, कि सिवाना विधानसभा क्षेत्र में आमजन के लिए जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश स्तर से लगातार प्रयास जारी है.

पढ़ें-अपने क्षेत्र में पानी की मांग का बैनर पहन कर विधानसभा पहुंचे BJP विधायक हमीर सिंह भायल

पंकज प्रताप सिंह ने कहा, कि सिणधरी में पिछली सरकार के कार्यकाल का अधूरा पड़ा पाइपलाइन का कार्य पूरा करवा दिया है. उन्होंने कहा, कि 15 दिन में पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी. सिवाना के लिए जल्द बकाया करीब 10 किलोमीटर पाइपलाइन का कार्य शुरू हो जाएगा. आगामी 8 महीने में सिवाना में परियोजना का पानी पहुंच जाएगा.

उन्होंने बताया, कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 20 हजार लीटर के 2 टैंकर बुधवार से शुरू कर दिए गए हैं. पानी की समस्या को लेकर 3 नलकूपों को अधिग्रहित कर जलदाय विभाग किराए पर लेकर पेयजल आपूर्ति पुख्ता की जाएगी.

उन्होंने कहा, कि कस्बे में विद्युत आपूर्ति सुधार के लिए बाकी पड़े 15 टॉवर लगाने की स्वीकृति शीघ्र जारी हो जाएगी, जिसके तहत कस्बे के गांधी चौक से कल्ला रायमलोत सर्किल तक टॉवर लगाए जाएंगे. चिकित्सा व्यवस्था सुधार के लिए ग्रामीण क्षेत्र में एएनएम और कंपाउंडरों के पद भरे गए हैं. सिवाना, बाड़मेर और पाली मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन शीघ्र शुरू किया जाएगा.

पढ़ें-विधानसभा में गूंजा बाल श्रम और मानव तस्करी का मामला, श्रम मंत्री ने जताई यह मजबूरी!

पंकज प्रताप सिंह ने बताया, कि सिवाना क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराया जाएगा. शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विद्यालयों में लगभग सभी रिक्त पद भरे गए हैं और प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर 12वीं तक विद्यालय अगले सत्र से खोले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details