बाड़मेर.लोकसभा चुनाव से पहले मारवाड़ की सियासत में एक नया उबाल आ सकता है. 2018 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी मेंघर वापसी को संकेत दिए हैं. बाड़मेर में मीडिया से बातचीत के दौरान मानवेंद्र सिंह ने अभी पूरी तरह पत्ते नहीं खोले, लेकिन उन्होंने भाजपा में जाने के सवाल से किनारा भी नहीं किया और जल्द निर्णय लेने की बात कही.
बाड़मेर में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह ने कहा कि दाता (दिवंगत पिता जसवंत सिंह) प्रत्यक्ष रूप से हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा साथ है. उन्होंने और अटलजी ने आशीर्वाद दिया था कि सही दिशा में और सही काम करो. अपने टारगेट से चूकना मत. विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर उन्होंने इशारों ही इशारों में वसुंधरा राजे पर राजस्थानी भाषा में तंज कसा. वो चुनावी परिणामों से सुकून मिलने की बात कह गए. उन्होंने मारवाड़ी भाषा में कहा- 'जी सोरों होयो' (यानी अब सुकून मिला). उन्होंने इसे स्वाभिमान की जीत बताई. उन्होंने कहा कि सभी ने जीत के बाद भगवान हनुमान को याद किया. आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जसवंत सिंह जसोल को मजाक में 'हनुमान' कहते थे.
घर वापसी को लेकर कही बड़ी बात : इस दौरान मानवेंद्र सिंह से घर वापसी का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घर वापसी शब्द मैं कहता नहीं, क्योंकि मैं घर में ही हूं. भारत में हूं. आप पार्टी बोलिए. उन्होंने कहा कि अधिकतम समर्थकों की राय यही है. समर्थकों के साथ आगे चर्चा होगी और बैठकर कोई फैसला लिया जाएगा. जो भी फैसला होगा वो समर्थकों के अनुसार होगा.