सिवाना. राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को कांग्रेस नेता और राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री हरीश चौधरी की अगुवाई में सिवाना में कांग्रेस पार्टी के स्थानीय पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अडानी ग्रुप के खिलाफ जेपीसी जांच की मांग की.
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सिवाना कांग्रेस कमेटी की ओर से सिवाना कस्बे के देवेंद्र रोड से पैदल मार्च तक शुरू किया गया. हरीश चौधरी के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिवाना के अध्यक्ष खीमाराम मेघवाल के नेतृत्व में स्थानीय पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्किल, गांधी चौक और बस स्टैंड स्थित डाक बंगले तक पैदल मार्च निकालते हुए अपना गुस्सा मोदी सरकार पर जाहिर किया.
पढ़ें:Gautam Adani Case : अजमेर से लेकर दौसा और बीकानेर तक कांग्रेसियों का हल्ला बोल, मोदी सरकार को घेरा
हरीश चौधरी ने पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को जोड़ने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक राहुल गांधी ने चार हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा को पूरा किया. राहुल गांधी ने देश की जनता को हमेशा यह बताने का प्रयास किया केंद्र में बैठी मोदी सरकार केवल चार लोगों के साथ मिलकर देश चलाने का काम कर रही है. हरीश चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ने कई बार देश की संसद में कहा कि आडनी के हाथों में देश की सभी सरकारी संपत्ति का मालिकाना हक देना देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर देना है. लेकिन सरकार ने कभी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और आज उसी का नुकसान देश झेल रहा है.
पढ़ें:अडानी समूह में इंवेस्टमेंट का विरोध, आज राजस्थान में कांग्रेस करेगी LIC और SBI दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन
हरीश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में अडानी मित्र नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार आड़नी ग्रुप के खिलाफ जेपीसी की जांच कराए. इस कार्यक्रम के दौरान हरीश चौधरी के साथ पूर्व राज्य मंत्री गोपाराम मेघवाल, कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी पंकज प्रताप सिंह, हाथ से हाथ जोड़ों के कॉर्डिनेटर भंवरलाल देवासी, प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित, सिवाना नगरपालिका चेयरमैन रामनिवास आचार्य, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान मालाराम भील, पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित आदि ने भी सम्बोधित किया.