राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: जिला परिषद चुनाव में भाजपा ने दिया कांग्रेस को झटका, सीटें बराबर होने के बावजूद बोर्ड बनाने का दावा - Panchayati Raj election results concluded

बाड़मेर में पंचायत समितियों के चुनाव में जहां कांग्रेस ने परचम लहराया है, वहीं जिला परिषद के चुनाव में उसे झटका लगा है. इसके बावजूद कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने जिला परिषद में अपना बोर्ड बनाने का दावा किया है.

Congress claims to have a board,  Barmer District Council Election
बाड़मेर में पंचायती राज चुनाव का परिणाम आ गए हैं

By

Published : Dec 8, 2020, 9:34 PM IST

बाड़मेर. जिले में पंचायती राज चुनाव के चौका देने वाली परिणाम आए हैं. पंचायत समितियों में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है तो वहीं जिला परिषद चुनाव में पहली बार बीजेपी ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए कांग्रेस को झटका दिया है. रोचक बात यह है कि अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों बराबर स्थिति में है. वहीं एक सीट हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने जीती है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन ने दावा किया कि हम फिर से जिला परिषद में अपना बोर्ड बनाने जा रहे हैं.

बाड़मेर में पंचायती राज चुनाव का परिणाम आ गए हैं

आजादी के बाद से ही बाड़मेर जिले में जिला प्रमुख हमेशा कांग्रेस का रहा है लेकिन इस बार कांग्रेस की सरकार होते हुए भी अभी तक 18 सीट ही जीती है. लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन यह दावा कर रहे हैं कि इस बार फिर से कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा. मेवाराम जैन का कहना है कि पंचायतीराज चुनाव के पंचायत समितियों में तो हमने जबरदस्त जीत हासिल की है लेकिन कुछ नेताओं की लापरवाही के चलते जिला परिषद के चुनाव में हमारी उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं रहे हैं.

पढ़ें-पंचायत चुनाव 2020 : बाड़मेर में मतगणना की तैयारियां पूरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया ये दावा...

बाड़मेर जिले में जिला परिषद में कुल 37 वार्ड हैं. अभी जो आंकड़ा सामने आया है उसमें कांग्रेस और बीजेपी अट्ठारह-अट्ठारह सीटें जीती हैं. वही हनुमान बेनीवाल की पार्टी एक सीट जीती है. जिला प्रमुख के चुनाव में 19 सदस्य जिस पार्टी के पास होगा बोर्ड उसी का बनेगा. जिस तरीके से कांग्रेस दावा कर रही है अब देखने वाली बात होगी कि क्या कांग्रेस अपना गढ़ बचा पाती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details