बाड़मेर. जिले में पंचायती राज चुनाव के चौका देने वाली परिणाम आए हैं. पंचायत समितियों में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है तो वहीं जिला परिषद चुनाव में पहली बार बीजेपी ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए कांग्रेस को झटका दिया है. रोचक बात यह है कि अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों बराबर स्थिति में है. वहीं एक सीट हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने जीती है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन ने दावा किया कि हम फिर से जिला परिषद में अपना बोर्ड बनाने जा रहे हैं.
आजादी के बाद से ही बाड़मेर जिले में जिला प्रमुख हमेशा कांग्रेस का रहा है लेकिन इस बार कांग्रेस की सरकार होते हुए भी अभी तक 18 सीट ही जीती है. लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन यह दावा कर रहे हैं कि इस बार फिर से कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा. मेवाराम जैन का कहना है कि पंचायतीराज चुनाव के पंचायत समितियों में तो हमने जबरदस्त जीत हासिल की है लेकिन कुछ नेताओं की लापरवाही के चलते जिला परिषद के चुनाव में हमारी उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं रहे हैं.