बाड़मेर. नगर निकाय चुनाव को लेकर 16 नवंबर को वोटिंग हो चुकी हैं. उसके बाद अब बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को लेकर बाड़ाबंदी करना शुरू कर दिया है. जहां एक ओर बीजेपी अपने 55 उम्मीदवारों को लेकर अज्ञातवास की ओर निकल गई है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने शनिवार को दोपहर 2 बजे बाड़मेर के निजी होटल में अपने उम्मीदवारों के साथ बैठक की और आगे की कार्य योजना बनाई.
बाड़मेर में कांग्रेस-बीजेपी उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी, विधायक मेवाराम ने कहा- बीजेपी का होगा सूपड़ा साफ - बाड़मेर निकाय चुनाव खबर
16 नवंबर को नगर निकाय चुनाव के मतदान के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी शुरू कर दी है. इस दौरान कांग्रेस ने शनिवार को दोपहर 2 बजे बाड़मेर के निजी होटल में अपने उम्मीदवारों के साथ बैठक की. इसमें कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि इस बार बीजेपी का बाड़मेर से सूपड़ा साफ हो जाएगा.
उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी, candidates blocked news
पढ़ें: निकाय चुनाव में शांतिभंग करने वाले 39 लोग गिरफ्तार
इस दौरान कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेह खान ने एक-एक करके उम्मीदवारों के साथ बातचीत कर उनके वार्ड की स्थिति के बारे में जानकारी ली. वहीं, मेवाराम जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि इस बार बीजेपी का बाड़मेर से सूपड़ा साफ हो जाएगा. कांग्रेस के 40 से ज्यादा पार्षद उम्मीदवारों जीतेंगे और हैट्रिक लगाएंगे.