सिवाना (बाड़मेर). कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. आमजन को निश्चित समय निर्धारण की जानकारी उपलब्ध नहीं होने से उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा हैं. साथ ही उपखंड क्षेत्र को अलावा निकटवर्ती बालोतरा शहर, जोधपुर, पाली जिलों सहित अन्य जगहों से सिवाना सीएचसी को सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों के हिस्से आई वैक्सीन डोज का अन्य लोग लाभ उठा रहे हैं.
सिवाना में 10 मई को शुरू हुए 18+ वैक्सीन के पहले दिन करीब 121 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हुआ. जिसमें से करीब 62 लोग सिवाना उपखंड क्षेत्र से बाहर के थे, वहीं वैक्सीनशन के दूसरे और तीसरे दिन में 45 लोगों में करीब 15 लोग और 121 लोगों में से करीब 78 लोग बाहर के थे, वहीं गुरुवार को करीब 87 लोगों में से 70 लोग बालोतरा के थे, जिससे स्थानीय लोगों को लाभ नहीं मिल पाया. सिवाना क्षेत्र के लोगों को हिस्से आई वैक्सीन का लाभ नहीं मिलने से लोगों में रोष व्याप्त है.
स्थानीय लोगों का क्यों नहीं होता रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं की मानें तो वह सुबह से ही पूरे दिन इसी इंतजार में रहते हैं कि कब रजिस्ट्रेशन बुक करने का ऑप्शन खोलें, वहीं कुछ लोगों की ओर से ऐसा भी बताया गया कि उन्हें करीब 6:30 बजे रजिस्ट्रेशन होने की कई से जानकारी भी मिली है लेकिन इस समय रजिस्ट्रेशन करने के दौरान देखते ही देखते चंद मिनटों में रजिस्ट्रेशन बुक हो जाते हैं.