राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Barmer News: यातायात पुलिसकर्मी और युवक हुए आमने-सामने, कोतवाली थाना पुलिस ने लिया हिरासत में - Clash Between Policeman and Youth In Barmer

बाड़मेर शहर के अहिंसा सर्किल के पास तैनात एक यातायात पुलिसकर्मी ने (Clash Between Policeman and Youth In Barmer) एक युवक पर थप्पड़ मारने और वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया है. जिसके बाद युवक को कोतवाली थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Clash Between Policeman and Youth In Barmer
बाड़मेर में यातायात पुलिसकर्मी और युवक हुए आमने-सामने

By

Published : Jan 4, 2022, 4:18 PM IST

बाड़मेर. शहर के अहिंसा सर्किल के पास तैनात यातायात पुलिसकर्मी ने एक बाइक को रुकवाकर नंबर की जानकारी मांगी. इस पर बाइक युवक भड़क उठा. पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया कि (Clash Between Policeman and Youth In Barmer) युवक ने उसे थप्पड़ मार दिया और वर्दी भी फाड़ दी. वहीं युवक ने कहा कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ तू तड़ाके से बात की.

जानकारी के अनुसार कांस्टेबल शंकराराम अहिंसा सर्किल के पास एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर गुजर रहे युवक को पुलिसकर्मी ने रुकवा लिया और नंबर और बाजी चीजों की जानकारी मांगी. इसी पर युवक भड़क उठा और पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी. जिसके बाद आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत करवाया.

बाड़मेर में यातायात पुलिसकर्मी और युवक हुए आमने-सामने

पढ़ें.Truck Loot In Jaipur: कार सवार लुटेरों ने चालक को बंधक बनाकर ट्रक से फेंका, फिर गाड़ी लूटकर फरार

यातायात पुलिसकर्मी शंकरा राम ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जब युवक से गाड़ी के कागज मांगे तो वह भड़क उठा. युवक ने पहले तो अभद्र भाषा का प्रयोग किया और फिर मारपीट कर वर्दी फाड़ दी. इस मामले को लेकर पुलिसकर्मी ने कोतवाली थाने में राज कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया.

वहीं मामले में युवक ने कहा कि पुलिसकर्मी ने उससे तू तड़ाके से बात की. इसी बात को लेकर बहस हो गई. साथ ही युवक ने कहा कि मैंने शराब नहीं पी रखी है. कोतवाली थाना पुलिस युवक को हिरासत में लेकर राजकीय अस्पताल पहुंची. जहां युवक का मेडिकल करवाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details