राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कर्नल सोनाराम ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 'जहर' का घूंट पिया... - लोकसभा चुनाव 2019

टिकट कटने के बाद कर्नल सोनाराम चौधरी मंगलवार को पहली बार बाड़मेर स्थित अपने निवास पर पहुंचे.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते कर्नल सोनाराम चौधरी

By

Published : Apr 9, 2019, 6:55 PM IST

बाड़मेर.लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर से टिकट कटने के बाद मौजूदा सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने अपना रूख साफ कर दिया है. टिकट कटने से नाराज चल रहे सोनाराम ने अपने समर्थकों के साथ बाड़मेर स्थित निवास पर गहन मंथन किया और उसके बाद फैसला लिया कि वे कहीं नहीं जा रहे.

टिकट कटने के बाद कर्नल सोनाराम चौधरी मंगलवार को पहली बार बाड़मेर स्थित अपने निवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उनके आवास पर पहुंचे समर्थकों को धन्यवाद सभा के रूप में संबोधित किया. जहां समर्थकों ने भाजपा के खिलाफ अपना गुस्सा भी जाहिर किया.

वीडियोः कर्नल सोनाराम चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया अपना फैसला

समर्थकों के साथ कर्नल सोनाराम की यह मंत्रणा सभा करीब 12:30 बजे से 3.30 बजे तक चली. सभा के दौरान कर्नल सोनाराम के समर्थकों ने बीजेपी के कुछ नेताओं पर आरोप लगाया है कि टिकट काटना एक साजिश तरीके से अंजाम दिया गया है.

कर्नल सोनाराम चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत से लोग मेरी टिकट कटने को लेकर बहुत सारी बातें बना रहे थे और आज हजारों समर्थकों ने मुझसे यह कहा की आप भाजपा में ही रहिए और आपके साथ जो अन्याय हुआ है उसके खिलाफ पार्टी हाईकमान को बताइए.

खास बातचीत में कर्नल सोनाराम चौधरी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत से प्रधानमंत्री के साथ काम किया है. मोदी सरकार का 5 साल का कार्यकाल और उनका वर्किंग स्टाइल तारीफ करने लायक है. सोनाराम ने कहा कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details