बाड़मेर. भारतीय जनता पार्टी से टिकट कटने के बाद खफा हुए निवर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धन्यवाद सभा का आयोजन किया. इस दौरान जहां सोनाराम ने भाजपा पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए वहीं एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को भी घेरा.
कर्नल सोनाराम की 'दर्द-ए-धमकी' - Hanuman Beniwal
कर्नल ने खींवसर विधायक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल पर जमकर प्रहार किए.
![कर्नल सोनाराम की 'दर्द-ए-धमकी'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2954096-thumbnail-3x2-rm.jpg)
सोनाराम ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा मुझे बेहद गम है कि आज हालात मेरे खिलाफ है. मुझे टिकट नही मिला मुझे इस बात का गम नहीं लेकिन मुझे दुःख इस बात का है कि मेरे साथ जो लाखो समर्थक आये उनकी भावनाओं को भी आहत किया गया. कर्नल सोनाराम बोले कि मुझे मक्खी की तरह बाहर फेंक दिया गया. मुझे जिस तरह निकाला यह मान मेरा नही मेरे समर्थकों का गिरा है.
मुझे नींद की गोलियां खानी पड़ी
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बाड़मेर जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल समेत कई पदाधिकारी मेरे खिलाफ रहे. जिलाध्यक्ष के वार्ड से मैं 400 वोट से पीछे रहा. उन्हें पद से हटा देना चाहिए. बाड़मेर विधानसभा चुनावों में अपनी हार का पूरा ठीकरा कर्नल ने भारतीय जनता पार्टी संगठन पर फोड़ते हुए कहा कि जब भाजपा को मेरी जरूरत थी तब तक रखा फिर मुझे उठाकर बाहर फेंक दिया. मुझे तीन दिन नींद नही आई इस वजह से मुझे नींद की गोलियां खानी पड़ी.
उन्होंने आरएलपी पर बाड़मेर से खुद का समर्थन नहीं करने पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि मैं बेनीवाल से जल्द बात करूंगा. कर्नल सोनाराम ने नागौर में बेनीवाल की जीत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर मैंने ताल ठोक दी तो हालत खराब हो जाएगी बेनीवाल की. कर्नल सोनाराम ने कहा कि मैं गूंजूंगा...गरजूंगा...हुंकार भरूंगा और किसानों की बात करूंगा.