बाड़मेर. जिला फुटबॉल संघ के चुनाव रविवार को एक निजी होटल में संपन्न हुआ. जिसमें कर्नल मानवेंद्र सिंह को एक बार फिर निर्विरोध फुटबॉल संघ का जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. मानवेन्द्र सिंह के अध्यक्ष चुने जाने पर फुटबॉल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की.
राजस्थान फुटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल जिला फुटबॉल बाड़मेर के चार वर्षीय चुनावों में पुनः तीसरी बार लगातार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. निर्वाचन अधिकारी हरीश भाटी ने बताया कि जिला फुटबॉल संघ बाड़मेर के चुनाव होटल अम्बर में संपन्न हुए. एकल आवेदन सभी पदों पर आने के बाद पर्यवेक्षक मांगीलाल सोलंकी, जिला ओलंपिक संघ पर्यवेक्षक चूनसिंह भाटी और जिला खेल अधिकारी भींयाराम की देखरेख में संपन्न हुए.