बाड़मेर.पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 का कहर कम हो गया है, लेकिन अब वैक्सीन आने के बाद सरकार पूरी तरीके से इस बात की तैयारी में जुट गई है कि किस तरीके से वैक्सीन को लेकर प्लानिंग की जाए. इसी के तहत अब राजस्थान की गहलोत सरकार जिला स्तर पर चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ अपनी प्लानिंग को साझा करने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक कर रही है. आज बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बाड़मेर के जिला कलेक्टर विश्राम मीणा सहित प्रशासन और मेडिकल विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि आखिर किस तरीके से वैक्सीन को लेकर प्लानिंग की गई है और वैक्सीन भंडारण सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई है.
पिछले एक महीने से लगातार वैक्सीन को लेकर तैयारियों का दौर जारी है. अब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसमें बाड़मेर जिला प्रशासन की ओर से पहले ही बता दिया गया है कि पहले रोज में 8 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी. आज इसको लेकर अहम बैठक की गई, जिसमें जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को जिला मुख्यालय पर बुलाया गया.