राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर की बैठक...

पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 का कहर कम हो गया है. अब वैक्सीन आने के बाद सरकार इसकी प्लानिंग की तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई.

covid-19 vaccination in barmer, collector meeting with public representatives
कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर की बैठक

By

Published : Dec 30, 2020, 5:08 PM IST

बाड़मेर.पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 का कहर कम हो गया है, लेकिन अब वैक्सीन आने के बाद सरकार पूरी तरीके से इस बात की तैयारी में जुट गई है कि किस तरीके से वैक्सीन को लेकर प्लानिंग की जाए. इसी के तहत अब राजस्थान की गहलोत सरकार जिला स्तर पर चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ अपनी प्लानिंग को साझा करने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक कर रही है. आज बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बाड़मेर के जिला कलेक्टर विश्राम मीणा सहित प्रशासन और मेडिकल विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि आखिर किस तरीके से वैक्सीन को लेकर प्लानिंग की गई है और वैक्सीन भंडारण सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई है.

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर की बैठक

पिछले एक महीने से लगातार वैक्सीन को लेकर तैयारियों का दौर जारी है. अब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसमें बाड़मेर जिला प्रशासन की ओर से पहले ही बता दिया गया है कि पहले रोज में 8 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी. आज इसको लेकर अहम बैठक की गई, जिसमें जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को जिला मुख्यालय पर बुलाया गया.

यह भी पढ़ें-राम और कृष्ण की कृपा से भाग रहा कोरोना, वरना वैक्सीनेशन के इंतजार में मर जाते लोग : प्रताप सिंह खाचरियावास

वैक्सीन को लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभापति दीपक माली सहित बाड़मेर जिले से दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जनप्रतिनिधियों का आमुखीकरण प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ पंकज सुथार, डॉ. सत्ता राम भाकर एवं डॉ. हरदान सारण द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details