बाड़मेर. कोरोना वायरस संक्रमण के बचाओ से किए गए लॉकडाउन को लेकर शनिवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप और जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा काफिले के साथ निकले और शहरभर का निरीक्षण कर लॉकडाउन को लेकर हालातों का जायजा लिया. इसके साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बता दें कि जिले के अधिकारियों का ये काफिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से शुरू हुआ. जो इंदिरा सर्किल नेवले की चक्की, इंदिरा नगर, आकाशवाणी. गेहूं रोड, तन सिंह सर्किल, पांच बत्ती सर्किल, गांधी चौक, ढाणी बाजार सहित शहर के कई क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया गया.
कलेक्टर ने लिया लॉकडाउन का जायजा साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा बाजार लॉकडाउन का पूरा असर रहा. पूरे बाजार और शहर के अन्य स्थानों पर केवल राशन, दूध, मेडिकल के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार की दुकानें, संस्थाएं और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे. गिनी चुनी दुकानों पर कुछ लोग खरीदारी करते दिखे और वो भी मास्क और पूरी सुरक्षा के साथ दिखे.
जिला कलेक्टर अंशदीप ने अपील करते हुए कहा कि जो लोग महाराष्ट्र, गुजरात से अलग-अलग रास्तों से बाड़मेर आए हैं और किसी कारण वंश उनकी स्क्रीनिंग नहीं हो पाई है तो वह 14 दिन अपने घरों में ही रहे और किसी तरह का लक्षण दिखाई देने पर तुरंत ही चिकित्सक को दिखाएं.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके आस पड़ोस में कोई बाहर दूसरे राज्य से आया है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें, ताकि आवश्यक जांच करवाई जा सके. वहीं, अप्रैल की लिफ्टिंग भी पूरी हो चुकी है अगला राशन भी मिल जाएगा. कुछ लोग हैं जो बाहर से आए हैं खाद्य सुरक्षा में नहीं जुड़े हुए हैं. घुमंतू है, उनके लिए भी हमने राशन की व्यवस्था की है. उन्हें भी राशन सामग्री दिलवा रहे हैं.
पढ़ें-बाड़मेर से पलायन कर रहे मजदूरों ने कहा- घर जाकर परिवार के साथ तो रहेंगे
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है. जिसकी अच्छे से पालना हो रही है. लॉकडाउन की लोग अच्छे से पालना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम निरंतर दिन में दो बार शहर का राउंड लेते हैं. उन्होंने कहा कि नाको से जो लोग आ रहे हैं, उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. आमजन का बहुत अच्छा साथ मिल रहा है. मुझे उम्मीद है कि हम अच्छे से 21 दिन के लॉकडाउन की पालना करेंगे. वहीं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके गली मोहल्ले में कोई बाहरी राज्य से आया है तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दें, ताकि पूरी तरह से उनकी जांच की जा सके.