चौहटन (बाड़मेर).बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने शनिवार को उपखंड कार्यालय और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यालय में विभागीय अधिकारियों से राजस्व कार्यों की प्रगति और कोरोना की रोकथाम को लेकर किए गए कार्यों के बारे में जाना. इस दौरान वे मरीजों से भी रूबरू हुए. निरीक्षण के दौरान उनके साथ उपखंड अधिकारी रामजस विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह और विकास अधिकारी छोटू सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
कलेक्टर ने जन प्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों और आमजन से रूबरू होते हुए कोरोना के प्रति जागरुकता का संदेश पहुंचाने का अनुरोध किया. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए समय-समय पर जारी एडवाइजरी की पालना की जाए. उन्होंने कहा कि आमजन तक यह बात पहुंचाई जाए कि मास्क के इस्तेमाल के साथ-साथ साबुन से भी हाथ धोएं. इसके अलावा पर्याप्त शारीरिक दूरी बनाए रखे. इस दौरान कलेक्टर को उपखंड अधिकारी सुनील चौहान और विकास अधिकारी शंकरलाल धारीवाल ने विकास कार्याें व विभागीय योजनाओं की प्रगति के बारे में अवगत कराया.
यह भी पढ़ेंःबाड़मेर में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
कलेक्टर ने और क्या-क्या किया
- आलमसर ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत चल रहे तालाब खुदाई, टांका निर्माण और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्मित आवास का निरीक्षण किया.
- तालाब खुदाई का कार्य कर रहे श्रमिकों से रूबरू होकर उनको अब तक मिली मजदूरी, टास्क और कार्य की उपयोगिता के बारे ने जानकारी ली.
- कलेक्टर मीणा ने कार्य स्थल पर कोरोना की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए.
- श्रमिकों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए साबुन से हाथ धोने के साथ मास्क का इस्तेमाल करें. कार्य स्थल पर भी आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखें.
- कलेक्टर ने मनरेगा में निर्मित टांका निर्माण कार्य का अवलोकन करने के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी से रूबरू होकर आवास निर्माण के बारे में जानकारी ली.
- उन्होंने बारिश के मौसम में अधिकाधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आमजन को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जाए.
- कलेक्टर ने आमजन के परिवेदनाएं सुनी साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को इनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए.
- कलेक्टर ने इस दौरान आलमसर में सियोल कृषि फार्म पर खजूर की खेती का अवलोकन किया.