राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः कलेक्टर ने जलदाय विभाग के दो अधिकारियों को थमाया नोटिस - पानी के पुख्ता इंतजामों में लापरवाही

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में राजस्थान में अब गर्मी भी अपना सितम बरसा रही है. इस कड़ी में कई जगहों पर पानी की भारी किल्लत होने लगी है. वहीं अधिकारी भी कुछ एक्शन नहीं ले रहे हैं. जिसके बाद शुक्रवार को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने एक्शन लेते हुए बालोतरा के अधिशाषी अभियंता को नोटिस थमाया और इसके साथ ही जलदाय विभाग के AC को भी नोटिस दिया गया है.

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिया नोटिस,Collector in Barmer gave notice to officials
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिया नोटिस

By

Published : May 22, 2020, 11:41 PM IST

बाड़मेर. देश में एक तरफ कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, तो वहीं भीषण गर्मी से भी लोग काफी परेशान हो रहे हैं. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है. ऐसे में इस समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ मवेशियों का भी जीना मुश्किल हो गया है.

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिया नोटिस

राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में पानी की एक-एक बूंद के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लगातार शिकायतें मिलने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ रोज पहले ही अपनी वीसी में बाड़मेर जिला कलेक्टर को निर्देश दिए थे कि पानी को लेकर पुख्ता इंतजाम करें. मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस थमाया.

पढ़ें-CM गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय, कृषक कल्याण शुल्क में दी बड़ी राहत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ रोज पहले ही वीसी पर बाड़मेर जिला कलेक्टर को यह निर्देश दिए थे कि पानी को लेकर पुख्ता इंतजाम करें. उसके बाद पूरा प्रशासन जागा और पानी टैंकरों से सप्लाई के लिए पुख्ता इंतजाम करने के लिए पूरी प्लानिंग की गई. लेकिन ऐसे कई जलदाय विभाग के नाकाम अधिकारी हैं जिन्होंने अपनी प्लानिंग नहीं भेजी.

जिसके बाद जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने एक्शन लेते हुए बालोतरा के अधिशाषी अभियंता को नोटिस थमाया और इसके साथ ही जलदाय विभाग के AC को भी नोटिस दिया गया है. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खंड बालोतरा के अधिशासी अभियंता संजय जैन द्वारा अभाव 2020 के अंतर्गत उपखंड स्तरीय समिति द्वारा बालोतरा खंड के अधीन आने वाले सिणधरी बालोतरा और सिवाना क्षेत्र में पेयजल परिवहन हेतु दरों का निर्धारण कर अनुमोदन किए जाने के उपरांत भी आदिनांक तक पेयजल परिवहन का कार्य प्रारंभ नहीं करवाया गया.

पढ़ें-कर्मकांडी पंडितों पर लॉकडाउन का असर, रोजी-रोटी के संकट के बीच सरकार से लगाई मदद की गुहार

जिसके कारण आम जनता को भीषण गर्मी में पीने के पानी की भयंकर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु मांग की जा रही है. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि अधिशासी अभियंता संजय जैन का यह कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के कारण उन्हें 17 सीसी के अंतर्गत नोटिस दिया गया है. इसी तरह बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता जगदीश प्रसाद शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details