राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

74वां स्वतंत्रता दिवसः बाड़मेर में जिला कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण - Independence day news barmer

बाड़मेर में 74वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा में ध्वजारोहण कर जिले वासियों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी. इस दौरान बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया.

Independence day news barmer, स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण बाड़मेर
कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Aug 15, 2020, 10:46 PM IST

बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में 74वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा में ध्वजारोहण कर आमजन को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी. इस दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली.

कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

इसके पश्चात कमांडर एसआई भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस राजस्थान महिला पुलिस बॉर्डर होमगार्ड और अर्बन होमगार्ड की टुकड़ियों ने परेड़ में हिस्सा लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

इसके पश्चात अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया, जिसके बाद पुलिस विभाग के बैंड दल की प्रस्तुति दी गई. इसी कड़ी में नशा मुक्त भारत अभियान पोस्टर का विमोचन किया गया और नशा मुक्त की शपथ भी दिलाई गई.

पढ़ें-74वां स्वतंत्रता दिवस : SMS स्टेडियम में कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति, गहलोत ने कहा- लोकतंत्र की रक्षा करेगी कांग्रेस

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा एएसपी खीवसिंह भाटी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, नगर परिषद सभापति दिलीप माली उपसभापति सुल्तान सिंह उपस्थित रहे.

बता दें कि पहली बार कोविड-19 में 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस का समारोह मनाया गया. हालांकि सरकार ने इसके लेकर गाइडलाइन जारी कर दी थी. जिस की पालना में बाड़मेर में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रा दिवस समारोह मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details