बाड़मेर.पिछले कुछ दिनों से तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव से बाड़मेर के रहवासियों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है.नए साल के साथ ही मौसम में बदलाव हुआ, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. सर्द हवा चलने से ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. गर्म कपड़े पहनकर लोग सर्द हवाओं से बचाव कर रहे हैं.
बाड़मेर में कड़ाके की ठंड, जनजीवन प्रभावित - Life of residents of Barmer
बाड़मेर में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से ठंडी हवाओं का दौर जारी है,जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. दोपहर में धूप के बावजूद भी लोगों को सर्द हवाओं से राहत नहीं मिल पा रही है.
![बाड़मेर में कड़ाके की ठंड, जनजीवन प्रभावित बाड़मेर की खबर, cold wave in barmer, बाड़मेर में ठण्ड का कहर, बाड़मेर में सर्दी का सितम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5577994--thumbnail-3x2-badh.jpg)
बाड़मेर में सर्दी का सीतम
बाड़मेर में सर्दी का सीतम
पढ़ें:कोटपूतली में सड़क हादसा, मेक्सिको की पर्यटक सहित 5 गंभीर घायल
इस कड़ाके की ठंड में भी बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन ने अबतक कोई छुट्टियां घोषित नहीं की है, जिसके चलते बच्चों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.लोगों का मानना है, कि इस बार सर्दी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिस तरह से ठण्डी हवाओं का दौर चल रहा है, उस हिसाब से लोगों की हालत बेहद खराब हो रही है.