राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: बालोतरा में शीत लहर जारी, अगले कई दिनों तक राहत मिलने के आसार नहीं - बाड़मेर मौसम की खबर

बाड़मेर के बालोतरा में गुरुवार को दिनभर शीत लहर का सिलसिला जारी रहा. जिसके कारण बालोतरा में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी महसूस की गई है. वहीं मौसम में बदलाव होने से बच्चे सर्दी-जुखाम की चपेट में आ रहे हैं.

Cold wave continues at Balotra, मौसम में परिवर्तन
बालोतरा में शीत लहर जारी

By

Published : Jan 16, 2020, 10:11 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड में गुरुवार को दिनभर शीत लहर का सिलसिला जारी रहा. सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. जिसके कारण बालोतरा में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी महसूस की गई है. वहीं मौसम बदलाव होने से बच्चे सर्दी-जुखाम के भी शिकार हो रहे हैं.

बालोतरा में शीत लहर जारी

तेज सर्दी का असर होने से लोग बचाव के लिए गर्म कपड़ों का उपयोग कर रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव सहारा ले रहे हैं. वहीं ठंड की वजह से दोपहर के समय में भी बालोतरा की सड़कें सुनसान देखी गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले कई दिनों तक इसी तरह से शीत लहर बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें- बाड़मेरः बालोतरा में निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मतदान दल रवाना

बताया जा रहा है कि उत्तरी क्षेत्र में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फीली हवाओं ने राजस्थान की तरफ मुड़ गई है. ऐसे में यह बर्फीली हवाएं लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर रही है. वहीं क्षेत्र में कोहरे का भी असर देखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details