बाड़मेर.जिला मुख्यालय पर विवेकानंद सर्किल बैंक के आगे सहकारी समिति व्यवस्थापक 13 अगस्त से 6 सितंबर तक और फिर 7 सितंबर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. यूनियन के सचिव भंवरा राम चौधरी के मुताबिक सहकारी फसली ऋण पंजीयन वितरण योजना 2019 के ऑनलाइन पोर्टल समिति सदस्य का समिति की ओर से अलॉट खाता नंबर का ऑप्शन आवश्यक रूप से सृजित हो.
साथ ही कहा कि समिति के ओर से अपने सदस्यों का फसल बीमा प्रीमियम राशि संबंधित बीमा कंपनियों को बैंक के मार्फत भेजे जाने पर बीमा कंपनियों द्वारा प्रीमियम के पेटे कुल प्रीमियम का बैंक को मिलने वाला 4% सर्विस चार्ज प्रोत्साहन राशि जब से मिलना शुरू हुआ है तब से ग्राम सेवा सहकारी समितियों का भुगतान किया जाए.