राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: CMHO ने चौहटन CHC सहित सरकारी अस्पतालों का किया निरीक्षण

बाड़मेर के चौहटन में गुरुवार को सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित क्षेत्रीय सरकारी अस्पतालों का दौरा किया. इस दौरान चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना वायरस लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौहटन सीएमएचओ, Barmer News, Community health center inspection
सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया

By

Published : Apr 16, 2020, 9:51 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:59 AM IST

चौहाटन (बाड़मेर).बाड़मेर सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी ने गुरुवार को चौहटन सीएचसी सहित क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना और उपलब्ध सुविधाओं सहित नियमित ओपीडी पर फीडबैक लिया.

पढ़ें-COVID-19: रामगंज से बुजुर्ग और बीमार की शिफ्टिंग, इलाके को 13 जोन में बांटकर किया सील

डॉ. कमलेश चौधरी बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालना कर रहें हैं. साथ ही सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना भी की जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि जिले में 20 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच की गई है.

पढ़ें-कोरोना कर्मवीरः फर्ज के लिए सिपाही ने टाल दी शादी, कहा- शादी नहीं कोरोना से जंग जरूरी

साथ ही सीएमएचओ ने बताया कि 166 कोरोना सैंपल लेकर जांच करवाई गई. जिसमें मात्र 1 केस पॉजिटिव निकला है. सालारिया गांव में गुजरात से लोगों की घर वापसी और चेक पोस्ट निगरानी कमजोर होने के सवाल पर उन्होंने अपनी व्यवस्था को चाक चौबंद बताया. इसको लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग चोर रास्तों से आए हैं, उनकी वास्तविकता की जानकारी लेकर तत्काल उपाय शुरू करवाए जाएंगे.

Last Updated : May 25, 2020, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details