बाड़मेर. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत शुक्रवार को बाड़मेर के दौरे पर आएंगे. सीएम गहलोत के दौरे को लेकर बाड़मेर में बीते कई दिनों से तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. शुक्रवार शाम को राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री के बाड़मेर दौरे को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर के प्रमुख चौराहों पर कांग्रेस पार्टी के झंडे और बड़े-बड़े होर्डिंग्स बैनर लगाए गए हैं. जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शानदार बजट प्रस्तुत करने के बाद पहली बार 2 जून को बाड़मेर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री की आदर्श स्टेडियम में विशाल जनसभा होगी. ऐसे में जनसभा के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं हो इसको ध्यान में रखकर तैयारियां की जा रही हैं. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के बारे में दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ उत्साह है. विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा और कुछ अन्य नेता भी शामिल हो सकते हैं.