बाड़मेर: बाड़मेर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Super Speciality Hospital in Barmer) को लेकर सरगरर्मी तेज हो गई है. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot To Lay Foundation Stone ) के हाथों होने की खबर के बीच आज कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने अस्पताल परिसर का दौरा किया.
न ने अस्पताल परिसर का दौरा करने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक लेकर चर्चा की. विधायक के अनुसार बाड़मेर में बेहतर चिकित्सा मुहैया करवाने के लिए 190 करोड़ रुपए का टेंडर भी जारी कर दिया गया है.
CM गहलोत करेंगे शिलान्यास, 190 करोड़ रुपए का टेंडर हुआ पास पढ़ें-मेवाराम जैन का दावा-2023 में फिर से राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ने अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि डेंगू सहित अन्य बीमारियों को देखते हुए पूरे अस्पताल परिसर का दौरा कर मरीजों का हालचाल जाना है. वर्तमान में डेंगू तो कंट्रोल में आ गया है लेकिन सर्दी के चलते सर्दी खांसी के काफी मरीज सामने आ रहे हैं. दावा किया कि जो अरेंजमेंट्स किए गए हैं वह बेहतर है और पहले से हालात सुधरे हैं. उन्होंने कहा कि इसे लेकर प्रबंधन को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.
जैन ने मीडिया से बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगले कुछ दिनों में बाड़मेर जिले में सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल (Super Speciality Hospital in Barmer) का शिलान्यास करने के लिए आएंगे.