बाड़मेर.प्रथम राजस्व दिवस के मौके पर गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेए राजस्व कार्मिकों से राजस्व कार्यप्रणाली की जानकारी ली. साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की कई ऑनलाईन योजनाओं का शुभारंभ करते हुए उत्कृष्ट राजस्व कार्मिकों को सम्मानित किया.
बाड़मेर में मनाया गया राजस्व दिवस जिला स्तरीय ये कार्यक्रम गुरुवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया. जिसमें कलेक्टर विश्राम मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, उपखंड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, तहसीलदार प्रेम सिंह चौधरी समेत जिले के सम्मानित राजस्व कार्मिकों ने भाग लिया. इस दौरान जिले के सिणधरी के उपखंड अधिकारी वीरमा राम से मुख्यमंत्री ने संवाद कर राजस्व कार्यप्रणाली की जानकारी ली.
इस मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, राजस्व राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, राजस्व मंडल के अध्यक्ष आर. वेंकटेश्वरन और राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंःBJP एकजुट नहीं, बाड़मेर घटना पर कर रही राजनीति : डोटासरा
जालोर.प्रथम राजस्व दिवस के मौके पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस जिला स्तरीय समारोह में जिले के राजस्व विभाग के 19 अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कलेक्टर ने कहा कि, राजस्व विभाग के कार्मिकों ने सदैव निष्ठा के साथ काम किया है. राजस्व विभाग के अधिकारी और कार्मिक सदैव विश्वास पर खरे उतरे हैं. राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आमजन के प्रति संवेदनशील बनकर कर्तव्यपरायणता के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करें. राज्य सरकार की तरफ से पहली बार मनाए जा रहे राजस्व दिवस का आयोजन प्रशंसनीय है. इससे कार्मिकों का मनोबल बढ़ेगा.
बांसवाड़ा.राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को जिले में पहला राजस्व दिवस मनाया गया. जिसके तहत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में बेहतर कार्य करने वाले राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान कलेक्टर सिंह ने पहली बार इस प्रकार के आयोजन के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को बधाई दी और राजस्व कार्यों को और बेहतर तरीके से अंजाम देने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ेंःबांसवाड़ा: अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई, मुख्य मार्ग पर खड़े केबिन किए जब्त
रानीवाड़ा (जालोर). राजस्व दिवस के मोके पर रानीवाड़ा उपखंड कार्यालय परिसर में तहसील स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस तहसील स्तरीय राजस्व दिवस समारोह में रानीवाड़ा क्षेत्र के राजस्व विभाग के 15 कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए उनका माल्यार्पण कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
बूंदी. जिले में राजस्व दिवस के मौके पर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे कलेक्टर आशीष गुप्ता ने जिले के करीब 24 राजस्वकर्मी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया. पहली बार राजस्व दिवस पर सम्मानित हुए अधिकारी काफी खुश नजर आए.