बाड़मेर.पाक टिड्डियों के प्रहार से प्रताड़ित किसानों का हाल-चाल जानने गहलोत बाड़मेर पहुंचे थे. पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान से आ रही टिड्डियों के प्रकोप से त्रस्त सरहदी जिले बाड़मेर की हालत बेहद खराब है. गहलोत के साथ राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी मौजूद रहे.
किसानों से बात करते हुए सीएम ने पूछा कि कोई सरकारी मदद मिल रही है. दवाइयों के पैसे देने पड़ते हैं. वहीं गहलोत ने किसान का जेब भी खंगाला. हालांकि यह पूरा वाक्या सीएम गहलोत ने मजाकिया अंदाज में किया था. किसान ने बताया कि दवाई पैसे देकर लाया था, ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से दवाइयां मुफ्त दी जा रही हैं. इसके बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की और वर्तमान हालातों के साथ ही एक बड़ा ऐलान करते हुए तत्काल प्रभाव से बाड़मेर जिले में विशेष गिरदावरी रिपोर्ट के लिए राजस्व अधिकारियों के साथ ही जिला कलेक्टर को निर्देश दिए.