बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है जिसमें बाड़मेर के बालोतरा को भी नया जिला बनाने की घोषणा की है. नए जिलों की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहली बार बाड़मेर के दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मैंने विधायकों से कहा था कि "आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते हुए नहीं थकूंगा’ पर मुझे मालुम नहीं था कि वे (विधायक) नए जिले मांग लेंगे. हालांकि विधायकों की इन मांगों को भी मानते हुए मैंने 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है.
हाल ही में मुख्यमंत्री ने बालोतरा समेत 19 नए जिले बनाने की घोषणा की थी. नए जिले की घोषणा के बाद पहली बार बाड़मेर की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. बाड़मेर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इतनी योजनाएं हैे कि जितनी भी बताऊं वो सब कम है. विधायक ने जो मांगा वो मैंने दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने तमाम विधायकों को कह रखा था कि ' तुम मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते हुए नहीं थकूंगा’. सीएम ने कहा कि मैंने सोचा था कि विधायक स्कूल, कॉलेज, पीएचसी और सीएचसी मांगेंगे, तहसील या उप तहसील मांगेंगे परंतु ये मालुम नहीं था कि विधायक नए जिले मांग लेंगे.