राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में मुख्यमंत्री गहलोत ने बताए, क्यों बनाए 19 नए जिले

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले मैने विधायकों से कहा था कि 'आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते हुए नहीं थकूंगा' परंतु ये नहीं मालूम था कि विधायक नए जिले मांग लेंगे. हालांकि 19 नए जिले बनाने की घोषणा के साथ मैंने वो भी मांग पूरा कर दिया.

बाड़मेर में मुख्यमंत्री गहलोत
बाड़मेर में मुख्यमंत्री गहलोत

By

Published : Jun 3, 2023, 12:15 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 12:27 PM IST

बाड़मेर में मुख्यमंत्री गहलोत ने बताए

बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है जिसमें बाड़मेर के बालोतरा को भी नया जिला बनाने की घोषणा की है. नए जिलों की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहली बार बाड़मेर के दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मैंने विधायकों से कहा था कि "आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते हुए नहीं थकूंगा’ पर मुझे मालुम नहीं था कि वे (विधायक) नए जिले मांग लेंगे. हालांकि विधायकों की इन मांगों को भी मानते हुए मैंने 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है.

हाल ही में मुख्यमंत्री ने बालोतरा समेत 19 नए जिले बनाने की घोषणा की थी. नए जिले की घोषणा के बाद पहली बार बाड़मेर की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. बाड़मेर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इतनी योजनाएं हैे कि जितनी भी बताऊं वो सब कम है. विधायक ने जो मांगा वो मैंने दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने तमाम विधायकों को कह रखा था कि ' तुम मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते हुए नहीं थकूंगा’. सीएम ने कहा कि मैंने सोचा था कि विधायक स्कूल, कॉलेज, पीएचसी और सीएचसी मांगेंगे, तहसील या उप तहसील मांगेंगे परंतु ये मालुम नहीं था कि विधायक नए जिले मांग लेंगे.

सीएम ने कहा वो भी मैंने वो भी निभाया ओर एक साथ 19 नए जिले बनाने की घोषणा कर दी. सीएम गहलोत ने कहा कि निश्चिंत रहो जो मांगा वो मैंने दिया है कभी मना नहीं किया है. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की मांग पर मुख्यमंत्री ने यहां 100 प्राथमिक एवं 100 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को अपग्रेड करने की घोषणा की है. गौर है कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा की थी. इसमें बाड़मेर जिले के बालोतरा को भी नया जिला बनाने की घोषणा शामिल है. जिसके बाद मुख्यमंत्री पहली बार बाड़मेर प्रवास पर आए हैं.

पढ़ें सीएम गहलोत का महिलाओं से संवाद : आया गुस्सा, फेंका माइक, बोले-क्यों खड़े हो ? हटो यहां से

Last Updated : Jun 3, 2023, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details