बाड़मेर. राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय जिले की यात्रा के तहत शुक्रवार को विशेष विमान से पचपदरा पहुंचे हैं. कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई, विधायक हरीश चौधरी, विधायक मदन प्रजापत ने पचपदरा में सीएम गहलोत का स्वागत किया. जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित, पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पचपदरा रिफाइनरी ऑफिस पहुंचे.
मुख्य सचिव उषा शर्मा और एसीएस वीनू गुप्ता ने मुख्यमंत्री की अगवानी की. उन्होंने एचआरआरएल के अब तक के काम की प्रगति के बारे अवगत कराया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रिफाइनरी कार्यों की समीक्षा की. मंत्री प्रमोद जैन भाया ने रिफाइनरी के कार्यों की दी जानकारी. पचपदरा में रिफाइनरी रिव्यू बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बाड़मेर जिला मुख्यालय आदर्श स्टेडियम पहुचेंगे. जहां महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन के साथ विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आदर्श स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाड़मेर दौरे को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री की बाड़मेर सभा को लेकर पिछले कई दिनों से आदर्श स्टेडियम में तैयारियां चल रही है.
पढ़ें :CM Ashok Gehlot visit to Barmer : देशी अंदाज में बना रहा चना-हलवा, एक लाख लोगों को जाएगा परोसा
बता दें कि पचपदरा रिफाइनरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ड्रीम प्रोजेक्ट है ऐसे में मुख्यमंत्री समय-समय पर रिफाइनरी के कार्य समीक्षा करते हैं. फिलहाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पचपदरा रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे हैं. रिफाइनरी में बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिला मुख्यालय पहुंचेंगे.