बालोतरा (बाड़मेर).HPCL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम के सुराणा ने मुख्यमंत्री को पॉवर प्रजेंटेंशन के जरिए निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही HRRL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेखर गायकवाड़ ने क्रूड ऑयल के रिफाइनरी में आने तथा तेल के रिफाइन होने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया. उन्होंने रिफाइनरी से निकलने वाले पेट्रो उत्पादों की विस्तार से जानकारी भी दी.
एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी गायकवाड़ ने देश की अन्य रिफाइनरियों तथा राजस्थान रिफाइनरी के बीच बुनियादी अंतर से अवगत कराया. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में रिफाइनरी का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंःबाड़मेरः मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविंद शर्मा ने लिया बालोतरा रिफाइनरी कार्यों का जायजा
उन्होंने इस दौरान रिफायनरी के पूरे प्रोजेक्ट की विस्तृत बिंदुवार समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के चरणवार कार्य उनके तय समय पर पूरे कर लिए जाएं. मुख्यमंत्री ने सभी कार्यों में अधिकतम स्थानीय लोगों को रोजगार देने के निर्देश दिए.
तकनीकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें...
मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी के निर्माणाधीन कार्यों की प्रोजेक्टर के द्वारा विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने कार्य निर्माण में तकनीकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि करीब एक चौथाई कार्य प्रगति पर है और करीब 20 हजार करोड़ के कार्यों की निविदा जारी की जा चुकी है और 3 हजार करोड़ रुपए अब तक व्यय हो चुके हैं. वर्तमान में यहां पर 3800 कर्मचारी नियोजित हैं और पूरी पीक सीजन में यहां करीब 35 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
यह भी पढ़ेंःबाड़मेर: निर्माणाधीन आरओबी के कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की बैठक
राजस्थान की यह रिफाइनरी देश में बनने वाली रिफाइनरियों में से सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. नौ मिलियन टन क्षमता की यह रिफाइनरी बनने के बाद राज्य का चहुंमुखी विकास होगा.